इस बार सिरीज़ के प्रसारक टीवी चैनल ने कुछ नया ही कर डाला। ब्रेक के वक्त कैमरा मैच देखने आई जोड़ियों को ढूंढता है और जिस जोड़ी पर कैमरा रूकता है उन्हें एक दूसरे को चूमने को कहा जाता है। कुछ लोग ऐसा बेझिझक कर लेते हैं, तो कुछ लोग 'फ्लाइंग किस' से काम चला लेते हैं।
वैसे इसका प्रसारण नहीं होता है और सिर्फ़ मैदान पर मौजूद बड़े स्क्रीन पर इसे दिखाया जाता है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भी इस कैमरे ने खूब मज़ा लिया और लोगों ने भी तालियों से 'किसिंग कपल' का अभिवादन किया।
किस्मत कनेक्शन
मेलबर्न में एड कॉवन ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला और बेहतरीन अर्धशतक बनाया। लेकिन कुछ महीनों पहले तक कॉवन को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि वो ऑस्ट्रेलिया का बैगी ग्रीन कैप हासिल कर सकते हैं।
यहां तक कि छह महीने पहले उन्होंने अपने दोस्तों के साथ भारत-बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए टिकट भी ख़रीद लिया था। कॉवन ने कहा मेरे क़रीबी दोस्त की शादी होने वाली है औऱ हम दोस्तों ने मिलकर योजना बनाई थी कि यहां साथ में मैच देखेंगे। मेरे मित्र यहां स्टैंड्स पर मौजूद हैं लेकिन मैं उनके साथ नहीं हूं। ख़ैर इस मैच का टिकट इस्तेमाल नहीं करने का ग़म तो कॉवन को नहीं होगा। आखिर उन्हे मैच खेलने को जो मिला।
पीटर रोबक की याद
वैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि एड कॉवन को उनके स्कूल के दिनों में क्रिकेटर और मशहूर खेल पत्रकार पीटर रोबक ने कोचिंग दी थी। रोबक का हाल ही में निधन हो गया था। अपनी यादगार पारी के बाद कॉवन ने कहा कि उन्हें रोबक की मौत पर दुख है। उन्होंने कहा, ''वो अगर यहां होते तो शायद आज मैच के बाद मुझसे सवाल पूछते.''
कॉवन पहले न्यू साउथ वेल्श की टीम के लिए घरेलू मैचों में खेलते थे लेकिन आजकल वो तास्मानिया से खेलते हैं जहां के रिकी पॉंटिंग भी हैं।
International News inextlive from World News Desk