कानपुर (ब्यूरो) गोविंद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि गोविंद नगर टी-ब्लॉक में श्याम कृपा नाम से एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट है। यहां पर नौबस्ता संजय गांधी नगर निवासी 55 साल के चंद्र प्रकाश सिक्योरिटी गार्ड थे। वह रात को ग्राउंड फ्लोर पर जमीन पर बिस्तर लगाकर सोते थे। हत्यारों ने सोते समय ही ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। गुरुवार सुबह काम करने वाले मजदूर पहुंचे तो जमीन पर बिस्तर में ही शव कंबल से ढका हुआ मिला। मामले की जांच के लिए बिल्डर, सिक्योरिटी गार्ड एजेंसी के मालिक और वहां काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की जा रही है। 20 दिन पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने अपार्टमेंट में नौकरी शुरू की थी।

एक युवक आया था मिलने
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मौके पर डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार, एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी संतोष सिंह समेत अन्य अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे। डीसीपी साउथ ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि एक युवक सिक्योरिटी गार्ड से मिलने आता था। कल भी आया था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। युवक की तलाश की जा रही है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक मृतक के सिर पर हुए गहरे घावों में ईंट के टुकड़े मिले हैैं। वहीं मौके से इविडेेंस कलेक्ट किए गए हैैं। टीम के मुताबिक ज्यादा खून बहने से युवक की मौत हुई है। डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बैक के गार्ड की हत्या का नहीं हुआ खुलासा
एक साल पहले जूही थानाक्षेत्र स्थित बैैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड की बिल्कुल इसी तरह से हत्या की गई थी। गार्ड दो दिन पहले ही काम करने आया था और बैैंक के बाहर सो रहा था। रात के समय उसकी इतनी पिटाई की गई कि गार्ड ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने जांच की और कई दिनों तक खुलासे की कोशिश करती रही, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो सका।