कानपुर(ब्यूरो)। केस्को बोर्ड की इसी वीक होने वाली मीटिंग के लिए तैयारियां तेजी से हो रही है। यूपीपीसीएल चेयरमैन एम देवराज की अध्यक्षता में होने वाली बोर्ड मीटिंग में केस्को नेक्स्ट फाइनेंशियल ईयर के लिए करीब 3300 करोड़ का बजट रखेगा। इसमें पुराने सिस्टम के रखरखाव और मेंटीनेंस के साथ ही अरबों रुपए के नए कार्य भी शामिल हैं।

सिटी में पॉवर की डिमांड बढ़ी
केस्को के 6.60 लाख से अधिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। इसमें डोमेस्टिक के अलावा 80 हजार से अधिक कामार्शियल और 15 हजार के लगभग लार्ज, स्मॉल एंड मीडियम पॉवर कन्ज्यूमर शामिल हैं। शायद इसी वजह से कानपुर, यूपी के पॉवर रोस्टरिंग फ्री सिटी में शामिल हैं। पिछले वर्षो की तरह इस बार भी 24 घंटे पॉवर सप्लाई के हिसाब से एनर्जी खरीदने के लिए बजट रखा गया है। हालांकि पिछले दो फाइनेंशियल ईयर में कोरोना के कारण लॉकडाउन में पॉवर की डिमांड कुछ कम हुई।

3500 मिलियन यूनिट से अधिक
बीते फाइनेंशियल 3383 मिलियन यूनिट बिजली केस्को ने ली थी। करंट फाइनेंशियल ईयर में अक्टूबर तक केस्को 2437.946 मिलियन यूनिट एनर्जी ले चुका है, जबकि बीते फाइनेंशियल ईयर में इसी समयावधि में 2306.190 मिलियन यूनिट बिजली ली थी। इसी वजह से केस्को ऑफिसर्स का अनुमान है कि नेक्स्ट फाइनेंशियल में एनर्जी की डिमांड 3500 मिलियन यूनिट से भी अधिक हो सकती है। इसी वजह से केस्को ने बजट में सबसे अधिक धनराशि पॉवर पर्चेस के लिए ही रखी है।

नए सबस्टेाश्न भी बनेंगे
पॉवर पर्चेस के अलावा केस्को ने करोड़ों रुपए की धनराशि नए कार्यो के लिए भी रखी है। इसमें ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए नए सबस्टेशन, नई फीडर लाइनें, नए ट्रांसफॉर्मर, डिस्ट्रिब्यूशन और पॉवर ट्रांसफॉर्मर्स की क्षमतावृद्धि आदि कार्य शामिल हैं। इसके अलावा बिजली चोरी रोकने के लिए अंडरग्र्राउंड पॉवर सप्लाई नेटवर्क आदि कार्य शामिल हैं। कुल मिलाकर इन कार्यो पर करीब 600 करोड़ रूपए खर्च का अनुमान हैं।

मेंटीनेंस के लिए धनराशि
पॉवर पर्चेस व नए कार्यो के साथ ही केस्को ने मौजूदा सिस्टम के रखरखाव और मेंटीनेंस के लिए भी बजट में खासी धनराशि का प्रावधान किया है। इसमें पुराने व खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम और पुराने व जर्जर सबस्टेशन के उपकरण, पॉवर ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल व कंडक्टर आदि बदलने का कार्य शामिल हैं।
-----------
&& बोर्ड मीटिंग के लिए बजट तैयार किया जा रहा है। इसमें पॉवर पर्चेस के साथ मेंटीनेंस वक्र्स व नए कार्यो के लिए धनराशि रखी गई है। &य&य
संजय अग्र्रवाल, चीफ इंजीनियर केस्को


केस्को: एट ए ग्लांस
सप्लाई नेटवर्क एरिया-- 500 स्क्वॉयर किमी।
सबस्टेशन की संख्या-- 93
पॉवर ट्रांसफॉर्मर्स की संख्या-214
सबस्टेशंस की कैपेसिटी-- 1699 एमवीए
डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर की संख्या --5054
डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफॉर्मर्स की कैपेसिटी--1503 एमवीए
फीडर्स की संख्या-- 543

टोटल क्रंज्यूमर्स
डोमेस्टिक-- 5.61 लाख
कामार्शियल--80 हजार
स्मॉल एंड मीडियम पॉवर-14 हजार
पब्लिक वाटर वक्र्स-1100
पब्लिक एंड प्राइवेट इंस्टीट्यूशन--1500
टोटल कन्ज्यूमर-- 6.60 लाख


2021-22 में केस्को को मिली एनर्जी
मंथ--एनर्जी
अप्रैल-- 282.50
मई-- 313.66
जून-- 363.10
जुलाई-- 402.40
अगस्त-- 371.95
सितंबर--361.20
अक्टूबर-- 343.13
(एनर्जी मिलियन यूनिट में)