<द्गठ्ठद्द>-नेशनल एनर्जी कन्जर्वेशन डे आज

-लाइनलॉस और चोरी में बेकार हो जाती है 30 परसेंट से ज्यादा बिजली

-बिजली की बचत कर बिल के साथ पॉल्यूशन में भी लाई जा सकती है कमी

KANPUR: घरों और शहर की रोड्स जगमगाने में ही बिजली की बर्बादी नहीं हो रही है, बल्कि बिजली की बर्बादी करने में बिजली उपलब्ध कराने वाला केस्को भी पीछे नहीं है। हर महीने लाइन लॉस के रूप में लाखों यूनिट बिजली केस्को बर्बाद कर देता है, जिसके कारण न केवल कानपुराइट्स को बिजली के बढ़ते रेट्स का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, बल्कि पॉवर जेनरेशन के कारण एटमॉस्फियर में बढ़ते खतरनाक कार्बन डाईऑक्साइड का भी सामना करना पड़ रहा है।

फ् हजार मिलियन की खपत

केस्को इस साल अक्टूबर तक सिटी में पॉवर सप्लाई के लिए फ्090 मिलियन यूनिट बिजली यूपीपीसीएल से ले चुका है, लेकिन इसमें फ्0 परसेंट से अधिक बिजली एटीसी लॉस के कारण बेकार चली गई है। इसकी बड़ी वजह केस्को की जर्जर इलेक्ट्रिसिटी लाइन, बाबा आदम जमाने के लिए ट्रांसफॉर्मर, केबिल व पॉवर सप्लाई सिस्टम हैं।

ख्भ् परसेंट तक कम हो सकती है खपत

केस्को का एटीसी लॉस ख्भ् फीसदी तक कम हो सकता है। इसका उदाहरण और कहीं नहीं केस्को के ही दादा नगर सबस्टेशन में मिल जाएगा। जहां एटीसी लॉस केवल भ्.0ब् परसेंट है। अगर केस्को दादानगर सबस्टेशन की तरह ही अन्य सबस्टेशन का एटीसी लॉस कम हो जाए तो बिजली की बर्बादी बहुत हद तक रोकी जा सकती है। इसके लिए खस्ताहाल पॉवर सप्लाई सिस्टम सुधारना होगा। एटीसी लॉस अधिक होने की दूसरी बड़ी वजह बिजली चोरी भी है। लोग कटिया, मीटर बाईपास और मीटर में छेड़छाड़ कर अंधाधुंध बिजली का यूज कर रहे हैं। अगर दादा नगर सबस्टेशन की तरह ही बिजली चोरी रोककर बिजली के बिल की वसूली की जाए तो एटीसी लॉस ख्भ् परसेंट तक कम हो सकता है।

बिल के साथ पॉल्यूशन से भी बचाव

कानपुर में लगभग भ् लाख और प्रदेश में क् करोड़ से अधिक डोमेस्टिक बिजली के कनेक्शन है। अगर प्रतिदिन एक यूनिट भी बिजली की बचत की जाए तो एक महीने में फ्0 करोड़ यूनिट बिजली बच जाएगी। इससे लोगों का क्ख्0 करोड़ रुपए तक का बिजली का बिल कम आएगा। यही नहीं लगभग क्.भ्0 लाख टन कोयले की हर महीने बचत होगी। इसके साथ ही करीब ख्भ् लाख टन खतरनाक कार्बन डाई ऑक्साइड भी एटमॉस्फियर से कम हो जाएगी।

इस साल कितनी बिजली हुई खर्च

अक्टूबर- ख्7म्.भ्क्0 मि.यू।

सितंबर- फ्0क्.0भ्क् मि.यू।

अगस्त- फ्ख्क्.0भ्क् मि.यू

जुलाई- फ्ब्फ्.फ्ब्ख् मि.यू

जून- फ्भ्ब्.8म्म् मि.यू।

मई- फ्म्क्.भ्8ख् मि.यू।

अप्रैल- फ्0ब्.क्79 मि.यू।

मार्च- ख्म्भ्.7ख्फ् मि.यू।

फरवरी- ख्भ्8.ख्8क् मि.यू।

जनवरी- फ्07.क्क्क् मि.यू।

कहां-कितनी बर्बाद हो रही बिजली

डिवीजन- एटीसी लॉस(परसेंट में)

आलूमंडी कोपरगंज- भ्म्.फ्ख्

बिजलीघर परेड- भ्क्.भ्ब्

देहली सुजानपुर- ब्भ्.9ब्

जरीबचौकी- ब्फ्.88

किदवई नगर- ब्फ्.78

फूलबाग- फ्8.0म्

गोविन्द नगर- फ्म्.फ्क्

हैरिसगंज- फ्भ्.9म्

नौबस्ता- फ्ब्.म्भ्

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- फ्फ्.78

रतनपुर- फ्ख्.फ्8

कल्याणपुर- फ्क्.ख्7

विकास नगर- फ्0.भ्ख्

सर्वोदय नगर- ख्9.भ्8

जाजमऊ- ख्8.0क्

नौबस्ता- ख्7.7भ्

गुमटी- क्7.ख्म्

दादा नगर- भ्.0ब्

टोटल- फ्0.भ्ब्

इस तरह बचाएं बिजली

- जब जरुरत न हो तो बिजली न जलाएं

- सूरज की रोशनी का अधिक से अधिक यूज करें

-प्रकाश उपकरणों पर जमी धूल व गंदगी साफ करते रहें

- पूरे कमरे की बजाए जहां काम कर रहे हों, वहां पर फोकस लाइट यूज करें।

-बिजली की बचत करने वाले स्टार रेटिंग के उपकरण यूज करें।

ऐसे कम कर सकते हैं बिजली का बिल

ट्यूबलाइट

- सामान्य चोक की जगह इलेक्ट्रिानिक चोक यूज करें।

फैन

-पंखे में सामान्य रेगुलेटर के स्थान पर इलेक्ट्रिानिक रेगुलेटर यूज करें

-एग्जास्ट पंखे सामान्य पंखों से अधिक ऊंचाई पर लगाएं

इलेक्ट्रिक प्रेस

-ऑटोमैटिक टेम्परेचर कटऑफ वाला इलेक्ट्रिक आयरन यूज करें

- प्रेस करते वक्त रेगुलेटर की उचित स्थिति का ध्यान रखें

-प्रेस करते समय कपड़ों को पानी से अधिक गीला न करें।

मिक्सर

-फूड प्रोसेसर(मिक्सर एव ग्राइंडर) में सूखी चीजें पीसने से बचें

-भीगी हुई चीजों को पीसने में कम समय लगता है।

माइक्रोवेव ओवन

- पारम्परिक गैस चूल्हा, हीटर की तुलना में माइक्रोवेव ओवन भ्0 परसेंट कम ऊर्जा की खपत करता है।

- यदि आप पेस्ट््री या ब्रेड बना रहे हैं तो उसे पहले गर्म करने की जरुरत नहीं

- फूड कंडीशन चेक करने के लिए ओवन का डोर बार-बार न ओपेन करें। ऐसा करने से टेम्परेचर हर बार करीब ख्भ् डिग्री सेल्सियस कम हो जाता है।

-फ्रिज में रखी हुई सब्जी, दूध को माइक्रोवेव ओवन में गरम करने से पहले सामान्य टेम्परेचर पर लाएं।

कम्प्यूटर

-कम्प्यूटर को ख्ब् घंटे ऑन रखा जाए तो वह फ्रिज से कहीं ज्यादा बिजली की खपत करता है

-सीपीयू को बन्द करना चाहे भूल जाइए, लेकिन मॉनीटर जरुर ऑफ कर देना चाहिए। क्योंकि ये अकेला ही आधे से अधिक बिजली की खपत करता है।

रेफ्रिजरेटर

-नियमित रूप से फ्रिज और फ्रीजर को डीफ्रास्ट करते रहना चाहिए, क्योंकि नमी बढ़ने से कम्प्रेसर अधिक चलता है। जिससे बिजली अधिक खर्च होती है।

-फ्रिज और दीवार के एयर पासिंग के लिए खाली स्थान रखना चाहिए

-फ्रिज के डोर की सील को चेक करते रहे, जिससे कि वह एयरटाइट रहे।

-फ्रिज में बिना ढके लिक्विड व फूड्स से नमी उत्पन्न होती है। जिससे कम्प्रेसर पर प्रेशर पड़ता है।

-फ्रिज का डोर बार-बार न खोलें

वाशिंग मशीन

-हमेशा फुल लोड पर कपड़े धोने चाहिए और पानी की उपयुक्त मात्रा रखनी चाहिए

-टाइमर फैसिलिटी का यूज करना चाहिए।

-अधिक गंदे कपड़ों के लिए गर्म पानी का यूज करें

-कपड़े सुखाने के लिए इलेक्ट्रिक ड्रायर की जगह नैचुरल धूप, हवा का प्रयोग करना चाहिए।

सीएफएल कम करता है बिजली का बिल

पैरामीटर- बल्ब- सीएफएल- बचत

वॉट- म्0 वॉट- क्ख् वॉट- ब्8 वॉट

एनुअल कन्ज्मशन- क्फ्क् यू.- ख्म् यू.-क्0भ् यूनिट

रनिंग कास्ट- भ्ख्ब्- क्0ब्- ब्ख्0 रू।

(डेटा म् घंटे परडे यूज के हिसाब से एक साल का है)

-म्0 वॉट के बल्व के बराबर रोशनी देती है क्ख् वॉट की सीएफएल

-बल्व की जगह सीएफएल लगाने में आया खर्च फ् महीने के बिजली के बिल में बचत से निकल आता है।