कानपुर (ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी हाउसिंग स्कीम में देर होते देख केडीए ने फिलहाल खाली कराई गई जमीन पर प्लॉट व फ्लैट लाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिससे दीपावली में इन्हें एलॉटमेंट के लिए कानपुराइट्स के बीच उपलब्ध कराया जा सके है। यह प्लॉट व फ्लैट साउथ सिटी के दहेली सुजानपुर, सकरापुर और कल्याणपुर नर्वल में है। इनकी संख्या 487 फ्लैट और प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं।

शासन से मांगी हेल्प
केडीए ने कल्याणपुर-सिंहपुर व मैनावती मार्ग- ङ्क्षसहपुर रोड के एक ओर न्यू कानपुर सिटी हाउसिंग स्कीम की प्लानिंग की है। जमीन अधिग्र्रहण पर लगभग सात सौ करोड़ रुपये खर्च आ रहा है। केडीए ने शासन से फाइनेंशियल हेल्प के लिए दोबारा प्रपोजल बनाकर भेजा है। इस बीच केडीए ने खाली कराई जमीन पर प्लॉट व फ्लैट लाने की तैयारी की है।

डिमांड सर्वे करा चुका
श्याम नगर बाईपास के पास सतबरी दहेली सुजानपुर में 1340 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने की तैयारी की है। इस प्रोजेक्ट में 90 फ्लैट बनाने की प्लानिंग हैं। इसमें 43 टू बीएचके और 47 थ्री बीएचके फ्लैट हैं। ग्र्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने से पहले केडीए ने डिमांड सर्वे कराया था। लोगों की फ्लैट लेने की सहमति दिखाई है। इसी वजह से इस प्रोजेक्ट को जमीन पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है।

टेंडर की हो रही तैयारी
दहेली सुजानपुर में ही खाली कराई गई 6015 स्क्वॉयर मीटर जमीन पर 87 प्लाट्स निकालने की तैयारी कर रहा है। इसका लेआउट पास है। डेवलपमेंट वक्र्स के लिए टेंडर कराने की तैयारी है। वहीं कल्याणपुर नर्वल में 11 हजार स्क्वॉयर जमीन पर 120 प्लॉट हैं, इसका भी लेआउट तैयार है। इसी तरह सकरापुर में 21 हजार स्क्वॉयर मीटर जमीन पर 190 प्लॉट लाए जाने है। साथ ही इसके अलावा दहेली सुजानपुर , कल्याणपुर और सकरापुर में करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है। इसमें भी हाउसिंग स्कीम डेवलप होनी है। करीब पांच सौ से ज्यादा प्लाट लाने की तैयारी है।
--------
पहले आओ पहले पाओ
शताब्दी नगर, जवाहरपुरम आदि में केडीए 5 हजार से ज्यादा फ्लैट खाली पड़े हैं। इन्हें पहले आओ पहले पाओ स्कीम के अन्र्तगत सेल किया जा रहा है। कुछ समय पहले हुई केडीए बोर्ड मीटिंग में फ्लैट के रेट न बढ़ाने, एकमुश्त 25 व 50 परसेंट धनराशि जमा कर क्रमश: ईडब्ल्यूएस व एलआईजी फ्लैट की चाभी देने को डिसीजन हुआ था। मीटिंग में वैकल्पिक प्लॉट की जगह फ्लैट देने का डिसीजन लिया गया था।
--------------------
न्यू कानपुर सिटी की जमीन अधिग्र्रहण के लिए शासन को प्रपोजल भेजकर फाइनेंशियल हेल्प मांगी गई है। इस बीच केडीए की खाली जमीन पर प्लाट्स व 2 व 3 बीएचके फ्लैट लाने की योजना तैयार की जा रही है।

-- शत्रोहन वैश्य, सेक्रेटरी, केडीए
-----------
यहां प्लॉट व फ्लैट लाने की तैयारी
कल्याणपुर नर्वल- 120 प्लॉट
सकरापुर -- 190 प्लॉट
दहेली सुजानपुर में- 90 फ्लैट
दहेलीसुजानपुर--87 प्लॉट