कानपुर (ब्यूरो) केडीए वीआईपी रोड में नजूल यानि खाली पड़ी जमीन पर पार्क बनाएगा। रानी घाट चौराहा से रेव थ्री माल वीआईपी रोड के बीच पार्क बनाया जाएगा। इतना ही नहीं, पार्क में टहलने वालों के लिए पांच सौ मीटर में जॉगिंग ट्रैक, लाइङ्क्षटग, पार्किंग, टॉयलेट, सीटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। केडीए वीसी और डीएम विशाख जी ने अफसरों को लेआउट तैयार करने का आदेश दिया है।
पाथवे पर होगी वॉक
केडीए वीसी ने पार्क के लिए लैंड सर्वे कर पब्लिक के लिए सुबह-शाम नेचर एनवायरमेंट में वॉक के लिए दो किमी एरिया में पाथवे और लगभग पांच सौ मीटर ट्रैक डेवलप करने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि रेङ्क्षस्टग एरिया, ड्रिकिंग वॉटर, ओपन जिम ओपन स्पेस, स्लो म्यूजिक आदि की भी व्यवस्था की जाए।
बायो डायवर्सिटी पार्क की तैयारी
केडीए गंगा बैराज में बॉटेनिकल गार्डन का निर्माण करा रहा था, लेकिन गंगा से लगा क्षेत्र होने के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पार्क का काम रुकवा दिया। यहां पर 70 करोड़ रुपये से ङ्क्षसगापुर की तर्ज पर बॉटेनिकल गार्डन बनाया जा रहा था। 13 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। लेकिन, एनजीटी के आदेश पर पिछले छह साल से काम बंद पड़ा है।
केडीएस वीसी ने दिए आदेश
अगस्त 2021 में पूर्व कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने केडीए, वन विभाग और ङ्क्षसचाई विभाग के अफसरों के साथ निरीक्षण करके बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण कराने का खाका तैयार हुआ था। 50 करोड़ रुपये में बनाने का खाका बना था। कोरोना आने के चलते फाइल दब गई। एक बार फिर बायो डायवर्सिटी पार्क बाने की तैयारी की जा रही है। केडीए वीसी ने चीफ इंजीनियर को बॉटेनिकल गार्डेन की जगह पर बायो डायवर्सिटी पार्क के रूप में चरणबद्ध तरीके से डेवलप करने के लिए स्कीम तैयार करने का आदेश दिया है।