- 850 बीघा जमीन कब्जेदारों से खाली कराई जा चुकी है
KANPUR (6 Oct): कटरी प्रकरण की जांच की आंच से कई लोग बेघर हो सकते हैं। दरअसल, यहां की जमीनों का केडीए ऑडिट कराएगा और कब्जेदारों को वहां से हटाया जाएगा। दरअसल, गंगा बैराज स्थित शंकरपुर सराय में भू-माफिया और बिल्डरों के कब्जे से 850 बीघा जमीन केडीए ने छुड़ा ली है। अब केडीए लैंड ऑडिट की ओर बढ़ रहा है। खाली कराई गई जमीन पर योजनाएं बनाई जाएगी इससे शहर का विस्तार के साथ ही केडीए की आय होगी। केडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि जहां पर जमीन योजना में कम होगी तो खरीदी जाएगी ताकि आवासीय योजना लांच की जा सके।
42 गांवों में सर्वे शुरू
माती के 42 गांवों में भी ग्राम समाज की जमीन का सर्वे हो रहा है। बिना नक्शे और मानकों के काम्प्लेक्स और फैक्ट्री बनती अफसरों ने पकड़ी। डॉक्युमेंट तलब किए है माना जा रहा है कि कई निर्माण ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके हो रहा है। इसके तहत बैराज से मंधना, टिकरा, कल्याणपुर और मकड़ीखेड़ा में सर्वे कराएगा। यहां पर भी केडीए की अरबों रुपये की जमीन पर भू-माफिया ने कब्जा करके भूखंड काटकर बेच दिए है।
सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा
केडीए इस इलाके में मॉर्डन सिटी बसाना चाहता हैं। लेकिन इसके पहले भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करके उसे लोगों को 10 रुपए स्कावयर मीटर के हिसाब से लोगों को बेच दिया.लोगों ने देखा सस्ती जमीन है और खरीद ली। अब यह जगह उनको छोड़नी होगी।