- पीएम आवास के 174 फ्लैटों की नीलामी आज, आज 554 आवेदकों के बीच होगी नीलामी की प्रक्रिया
KANPUR : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फ्लैट्स की नीलामी ट्यूजडे को मोतीझील में होगी। 554 आवेदकों के बीच में 174 फ्लैट की नीलामी होनी है। केडीए की ओर से ट्यूजडे को इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि मोतीझील में सोशल डिस्टेंसिंग को मेनटेन रखना होगा। पांच दिन लाटरी होनी है। इसमें 2584 आवेदकों में 1671 लोगों को दीपावली में फ्लैट का तोहफा मिलेगा। 27, 28, 29 व 31 अक्टूबर और एक नवंबर तक लाटरी पड़ेगी।
कब कितने फ्लैटों के लिए लाटरी?
27 अक्टूबर को भागीरथी-जान्हवी योजना में 174 फ्लैटों के लिए 554 आवेदक, 28 अक्टूबर को भागीरथी-जान्हवी के 176 फ्लैट के लिए 275 आवेदक व संकरपुर में 314 फ्लैट के लिए 320 आवेदक, 29 अक्टूबर को संकरपुर के 304 फ्लैट के लिए 609 आवेदक, 31 अक्टूबर को सकरपुर के 570 फ्लैट के लिए 570 आवेदक और एक नवंबर को को सकरपुर के 17 फ्लैट के लिए 311 आवेदकों व रागंगा और महावीर नगर के 116 प्लैट के लिए 256 आवेदक के बीच लाटरी होगी।