- 1.5 से लेकर 10 लाख रुपए तक बढ़े केडीए के फ्लैट के दाम, नए रेट के साथ फ्लैट बेचने की तैयारी
-हजारों की संख्या में खाली पड़े हैं केडीए के फ्लैट, फ्लैट न बिकने के कारण दाम किए गए थे फ्रीज
KANPUR: केडीए का फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ा झटका है। केडीए ने अपने लगभग सभी फ्लैट के रेट बढ़ा दिए हैं। लांचिंग के बाद से अब तक केडीए हाइट्स के 3 बीएचके फ्लैट के रेट में 10 लाख की वृद्धि हुई है। नए रेट के साथ ही केडीए ऑफिसर्स ने फ्लैट बेंचने की तैयारी शुरू कर दी है।
नहीं बिक रहे फ्लैट
केडीए के पांच हजार के लगभग फ्लैट खाली पड़े हुए। फ्लैट न बिकने की वजह से पहले इनके दाम पहले फ्रीज कर दिए गए थे। पर अब यह समयसीमा समाप्त हो चुकी है। पिछले दिनों केडीए ने दोबारा से कॉस्टिंग कराई। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक जमीन के दाम व निर्माण में टोटल खर्च आदि मिलाकर एक्चुअल कॉस्ट निकाली गई है। पहले अनुमानित लागत के आधार पर फ्लैट बेंचे गए थे। कम दामों के बावजूद जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, कल्याणपुर, मैनावती मार्ग आदि के मिलाकर अभी भी करीब 5 हजार फ्लैट खाली पड़े हैं।
सबसे अधिक केडीए हाइट्स के
लॉचिंग के समय केडीए हाइट्स कल्याणपुर में 2 बीएचके फ्लैट 27.50 लाख रुपए का था। अब नया रेट 34.90 लाख रुपए केडीए ने रखा है। इसी तरह केडीए हाईट्स का ही 3 बीएचके फ्लैट की नई कीमत 50.38 लाख रुपए हो गई। लॉचिंग के समय रेट 39.70 लाख रुपए थे। सबसे अधिक रेट केडीए हाईट्स के ही बढ़े हैं। मैनावती मार्ग स्थित केडीए ग्रीन्स, विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रीन्स के अलावा जवाहरपुरम व शताब्दी नगर में स्थित फ्लैट्स के रेट में केडीए ने वृद्धि की है।
-- फ्लैट मेला 25 जून से लगाया जा रहा है। इसमें नए रेट के साथ फ्लैट पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत बेचे जाएंगे.-- एसपी सिंह, सेक्रेटरी केडीए
।
इस तरह बढ़े रेट
केडीए हाईट्स कल्याणपुर
2 बीएचके फ्लैट (अब)-- 34.90 लाख
2 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)-- 27.50 लाख रु।
3 बीएचके फ्लैट (अब)-- 50.38 लाख रु।
3 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)- 39.70 लाख रु।
केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग
2 बीएचके फ्लैट(अब) -- 31.52 लाख
2 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)- 27.50 लाख
3 बीएचके फ्लैट (अब)-- 46.10 लाख
3 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)- 40.22 लाख
केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर
2 बीएचके फ्लैट (अब)-- 34.70 लाख
2 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)- 27.50 लाख
।
सिग्नेचर ग्रीन्स, विकास नगर
2 बीएचके फ्लैट(अब)-- 48.70 लाख रु।
2 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)-- 46.65 लाख रु।
3 बीएचके फ्लैट (अब)- 60.71 लाख रु।
3 बीएचके फ्लैट (लॉचिंग)- 58.30 लाख रु।
शताब्दी नगर फेस-2
ग्राउंड फ्लोर
अब -- 26.70 लाख रु।
लॉचिंग टाइम-- 25.20 लाख रु।
फर्स्ट फ्लोर
अब-- 25.27 लाख रु।
लॉचिंग टाइम--22.70 लाख
सेकेंड व थर्ड फ्लोर
अब - 24.77 लाख रु।
लॉचिंग टाइम-- 22.70 लाख रु।
फोर्थ फ्लोर
अब -- 25.38 लाख रु।
लॉचिंग टाइम-- 23.30 लाख रु।
(जवाहरपुरम सेक्टर 6 व 13 के फ्लैट के रेट शताब्दी नगर फेस-2 के बराबर हैं)
।
रामगंगा इंक्लेव
ग्राउंड फ्लोर-- 18.20 लाख रु।
अदर फ्लोर-- 17.50 लाख रु।