>--हजारों की संख्या में खाली पड़े हैं केडीए के फ्लैट, 18 परसेंट जीएसटी स्कीम का सहारा

--शताब्दी नगर, मैनावती मार्ग, कल्याणपुर-बिठूर रोड, विकास नगर में हैं ये फ्लैट

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: सैटरडे को दीपावली पर शहर जगमगा उठा। घर, दुकानों, फैक्ट्रियों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया और पूजन के बाद दीपक जलाए गए, लेकिन फिर एकबार केडीए के हजारों फ्लैट एकबार फिर अंधेरे में डूबे रहे। कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग, विकास नगर, शताब्दी नगर, जवाहरपुर आदि में स्थित इन हजारों फ्लैट्स को केडीए नहीं बेंच सका। इसके कारण इस दीपावली पर अंधेरा दूर नहीं हो सका है। हालांकि केडीए ने इन फ्लैट्स को बेंचकर दीपों से जगमगाने के लिए 18 परसेंट जीएसटी की छूट की स्कीम ला रहा है.

10 हजार से ज्यादा फ्लैट

दरअसल करीब एक दशक पहले केडीए ने एकबार फिर ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाने शुरू किए। ग्रुप हाउसिंग व अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट में 10 हजार से अधिक फ्लैट लाया। कल्याणपुर-बिठूर रोड, मैनावती मार्ग और शताब्दी नगर में केडीए ड्रीम्स, हाईट्स व ग्रीन्स ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट लाया। इनमें 2 व 3 बीएचके फ्लैट हैं। अब तक इन प्रोजेक्ट्स के सभी फ्लैट नहीं बिक सके। हालांकि इनसे पहले लाए गए सुलभ आवास के 7200 फ्लैट्स में ज्यादातर में बेंचने में केडीए को सफलता हाथ लगी। लेकिन केडीए ड्रीम्स के 1100 से ज्यादा और अफोर्डेबल हाउस के 3800 फ्लैट को बेंचने में केडीए को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सिग्नेचर सिटी विकास नगर के खाली पड़े लगभग 600 फ्लैट भी नहीं बिक पा रहे हैं। हालांकि इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए केडीए ने कैम्प लगाए। कई बार हाउसिंग प्रोजेक्ट्स और केडीए में मेला आयोजित किया। बावजूद इसके कुछ खास सफलता हाथ नहीं लग सकी। इस बीच केडीए ने फ्लैट बेंचने के लिए फ्लैट की कीमत की 25 व 50 परसेंट धनराशि जमा करके कब्जा देने की स्कीम भी लाया। इससे कुछ सफलता हाथ लगी। इधर अब फ्लैट बेंचने के लिए एकबार फिर 18 परसेंट जीएसटी में देने जा रहा है। जिससे लोग फ्लैट खरीदने के लिए आगे आ सके। केडीए सेक्रेटरी एसपी सिंह ने कहा कि खाली पड़े फ्लैट बेंचने के लिए हरसंभव उपाए किए जा रहे हैं.

खाली पड़े फ्लैट

हाउसिंग प्रोजेक्ट-- फ्लैट्स की संख्या

केडीए ड्रीम्स, शताब्दी नगर

2 बीएचके-- 1100

केडीए ग्रींस, मैनावती मार्ग

2 व 3 बीएचके-- 200

केडीए हाईट्स, कल्याणपुर

2 व 3 बीएचके-- 40

सिग्नेचर ग्रींस विकास नगर

2 व 3 बीएचके- 500

सुलभ आवास, जवाहरपुरम

वन व टू बीएचके-- 500 से अधिक

एफोर्डेबल हाउस, जवाहरपुरम

2 बीएचके--3300