कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर: सत्तर करोड़ रुपए से नवीन मार्केट के ब्यूटीफिकेशन के साथ परेड मुर्गा मार्केट की जगह केडीए ने मल्टीलेवल कम शॉपिंग काम्प्लेक्स बनाया। 2018 की शुरुआत में बनकर तैयार हुए केडीए क्रिस्टल की मल्टीलेवल पार्किंग तो चालू हो गई, लेकिन कीमतें अधिक होने आदि वजहों से कॉमर्शियल कॉम्लेक्स को केडीए आज तक नहीं बेंच सका है। करीब तीन साल पहले केडीए क्रिस्टल में पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय बनाने का प्रपोजल शासन को भेजा गया, लेकिन आज तक इसे ग्र्रीन सिग्नल नहीं मिल सका है। कुल मिलाकर एलॉटीज की गाढ़ी कमाई से परेड चौराहा पर काम्प्लेक्स शोपीस बना खड़ा हुआ है और सिस्टम को मुंह चिढ़ा रहा है।
नवीन मार्केट के सामने
वर्ष नवीन मार्केट में व्हीकल पार्किंग की समस्या को देखते हुए परेड मुर्गा मार्केट को खलवा मिल ग्र्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया था। खाली हुई जमीन पर केडीए क्रिस्टल बिल्डिंग बनाई गई। इस बिल्डिंग के एक ओर नवीन मार्केट्स और दूसरी ओर बीपी श्रीवास्तव मार्केट है। इसी वजह से केडीए क्रिस्टल में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ कामार्शियल स्पेस भी रखा गया था। इस प्रोजेक्ट पर 40 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए थे। इसकी एक वजह ये भी रही थी कि प्रोजेक्ट कास्ट कामार्शियल स्पेस को बेंचने से निकल आए।
मल्टीलेवल पार्किंग चालू
केडीए क्रिस्टल 4636 स्क्वॉयर मीटर एरिया में बनी है। डबल बेसमेंट के अलावा 6 फ्लोर है। इसमें लगभग 450 से अधिक कारों की पार्किंग का स्पेस है। इसके अलावा 56 शॉप्स व 34 क्यास्क और 8 कैफे की स्पेस हैं। कामार्शियल एरिया को बेंचने के लिए केडीए ने कई बार प्रयास किए, लेकिन अब तक इन्हें बेंचने में सफलता हाथ नहीं लगी है। कमिश्नरेट बनने के बाद केडीए क्रिस्टल काम्प्लेक्स में मुख्यालय बनाने की तैयारी हुई। 130 करोड़ रुपए का प्रपोजल भेजा शासन को भेजा गया, लेकिन आज तक पास नहीं हो सका।
एक भी शॉप नहीं बेंच सका केडीए
पुलिस के मुताबिक अधिक खर्च के कारण प्रपोजल को शासन से ग्र्रीन सिग्नल नहीं मिल सका था। अब इसकी जगह चुन्नीगंज में नजूल की जमीन पर पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय बनाने की प्लानिंग हो रही है। कुल मिलाकर केडीए की पूरी उम्मीद पर पानी फिर गया है। एक साल पहले केडीए वीसी का चार्ज संभालने के बाद डीएम विशाख जी ने केडीए क्रिस्टल का निरीक्षण किया था। काम्प्लेक्स की स्थिति पर नाराजगी जताई थी। साथ ही काम्प्लेक्स में स्थित शॉप्स, कैफे और कियोस्क न बेंचे जाने पर फटकार भी लगाई थी। बावजूद इसके अब तक कामार्शियल कॉम्प्लेक्स में स्थित एक भी शॉप केडीए नहीं बेंच सका।