- बजट में हाउसिंग स्कीम, हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, मल्टीलेवल पार्किग आदि के लिए रखे जाएंगे अरबों रुपए
-गंगा पार्क, पांड्स ब्यूटीफिकेशन, नई रोड्स आदि कई तरह के डेवलपमेंट वर्क्स भी होंगे शामिल
KANPUR: ट्यूजडे को होने वाली बोर्ड मीटिंग में केडीए 10 अरब से अधिक का बजट रखेगा। इस 10 अरब से केडीए हाउसिंग प्रोजेक्ट, मल्टीलेवल पार्किग, पांड्स ब्यूटीफिकेशन, गंगा पार्क आदि कंस्ट्रक्शन वर्क कराएगा। इसके साथ ही बजट में नई रोड्स, रोड्स की वाइडनिंग आदि डेवलपमेंट वर्क्स भी श्ामिल हैं।
10 प्रपोजल रखे जाएंगे
4 फरवरी को प्रपोज्ड बोर्ड मीटिंग के लिए केडीए ने प्रपोजल लगभग तैयार कर लिए है। इस मीटिंग में 10 प्रपोजल रखे जाने की संभावना है। इसमें सबसे अहम प्रपोजल फाइनेंशियल इयर 2020-21 का बजट है। इन प्रपोजल्स को लेकर सैटरडे को केडीए वीसी की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम डा। ब्रह्मदेव तिवारी ने सेक्रेटरी एसपी सिंह, चीफ इंजीनियर डीसी श्रीवास्तव सहित अन्य ऑफिसर्स के साथ मीटिंग की।
शासन से मिल चुका है झटका
केडीए ने इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से पनकी-जवाहरपुरम फोरलेन के लिए 112 करोड़ का भेजा था। इसी तरह गुमटी में जाम की समस्या के हल के लिए दर्शनपुरवा में 32 करोड़ से मल्टीलेवल पार्किग का एस्टीमेट भेजा था, पर शासन ने पूरी यूपी के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में 100 करोड़ होने की बात कहकर केडीए को बजट मुहैया कराने से इंकार कर दिया था। इसी तरह कचहरी के पास जाम की समस्या के तिकोनिया पार्क व कौशिक पार्क में मल्टीलेवल पार्किग की स्पेशल परमीशन मांगी। इन प्रोजेक्ट्स के लिए भी बजट में धन रखे जाने की उम्मीद है।
गंगा पार्क डेवलप किया जाना है
वहीं दूसरी ओर अटल घाट के आसपास गंगा पार्क डेवलप किया जाना है। इसके लिए केडीए ने जमीन चिंहित कर चुका है। आर्किटेक्ट प्लान बना रहा है। इसके लिए बजट मिलने की उम्मीद है। वहीं पहले से प्रधानमंत्री आवास योजना के अर्न्तगत कई जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, जान्हवी-भागीरथी में फ्लैट बनाए जा रहे हैं। इनके लिए करोड़ों रुपए रखे जाएंगे.वहीं रामलला तालाब का ब्यूटीफिकेशन केडीए कर रहा है। इसके लिए 8 करोड़ रूपए और रखे जा सकते हैं जिससे पिकनिक स्पॉट की तरह डेवलप हो सके।
नो लॉस नो प्रॉफिट का बजट
केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का बजट नो प्रॉफिट नो लॉस का होगा। नेक्स्ट फाइनेंशियल में जहां 10.06 अरब रुपए खर्च होने का अनुमान हैं। वहीं प्रॉपर्टी, मैप , रेंट आदि से इतनी ही इनकम होने की संभावना है।
बजट- एट ए ग्लांस
कैपिटल एक्सपेंडीचर-- 90,880 लाख
रेवेंयू एक्सपेंडीचर-- 12,149 लाख
कैपिटल रेसिप्ट्स-- 83,493 लाख
रेवेंयू रेसिप्ट्स-- 08,781 लाख
'' ट्यूजडे को केडीए बोर्ड की मीटिंग प्रपोज्ड है, बजट सहित अन्य प्रपोजल रखे जाएंगे.''
एसपी सिंह, सेक्रेटरी, केडीए