कानपुर(ब्यूरो)। कैंट स्थित खपरा मोहाल आरओबी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। दो साल पहले बरसात में धंस चुका यह पुल एक बार फिर से थर्सडे को धंस गया। कैंट अधिकारियों का कहना है कि चूहे पुल के अंदर बिल बनाकर खोखला कर देते हैं। जिसकी वजह से बरसात में आरओबी की सडक़ धंस जाती है। अधिकारियों के मुताबिक थर्सडे को आरओबी की लगभग 10 फिट सडक़ धंस गई थी। सूचना मिलने पर वहां बैरीकेडिंग लगाकर गड्ढे में मलबा डाल दिया गया था।
मलबा डालकर भूल गए
खपरा मोहाल आरओबी की सडक़ दो साल पहले भी धंस गई थी। जिसके बाद जिम्मेदार विभाग ने उसमें मलबा डाल कर डेढ़ साल के लिए भूल गए। यह मामला जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हाल ही में कैंट बोर्ड ने आरओबी की मरम्मत कराकर उसकी सडक़ बनवाई थी। आरओबी दुरुस्त हुए अभी छह माह भी नहीं गुजरे थे कि थर्सडे को एक बार फिर सडक़ धंस गई।