कानपुर (ब्यूरो) केडीए के मुताबिक पूर्ण रूप से विकसित योजनाओं में फ्लैट देने के लिए आवेदन मांगा गया है। शुलभ आवास योजना के तहत 27, 28 और 34 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने फ्लैट के लिए 28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन होगा। जिनकी शुरुआती कीमत 9 लाख 39 हजार रुपए तक है। केडीए अपर सचिव डॉ। गुडाकेश शर्मा ने बताया कि लोग एचडीएफसी कानपुर की किसी भी शाखा से 1050 रुपए की रजिस्ट्रेशन बुक ले सकते हैं। इसके साथ रजिस्ट्रेशन धनराशि चेक व नकद जमा होगी। यह फ्लैट लॉटरी के जरिए ही लोगों को आवंटित किए जाएंगे।
मैनावती मार्ग पर भी फ्लैट
कानपुर विकास प्राधिकरण ने नए साल को लेकर 150 फ्लैट एनआरआई सिटी मैनावती मार्ग पर भी निकाले हैं। निजी कंपनी विनायकश्री रियल इस्टेट के साथ मिल कर यह स्कीम लांच की गई है। जिसमें 110 भवन एलआईजी के होंगे। इनका क्षेत्रफल 35 वर्ग मीटर होगा। इसके साथ ही 40 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस के होंगे। जिनका क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होगा। इन फ्लैट्स के लिये 31 जनवरी तक आवेदन मांगे गए हैं। जो लॉटरी के जरिए लोगों को दिए जाएंगे।
किस योजना में कितने फ्लैट
- शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप- 3 यमुना में ग्राउंड फ्लोर पर 143 और बाकी फ्लोर पर कुल 424 फ्लैट होंगे।
- रामगंगा इंक्लेव योजना के तहत कुल 90 फ्लैट है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 17 और अन्य फ्लोर पर कुल 73 फ्लैट होंगे।
- शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप-2 गंगा में 87 फ्लैट्स ग्राउंड फ्लोर पर है जबकि 270 अन्य फ्लोर पर मौजूद है।
- शताब्दी नगर सुलभ आवास योजना टाइप-3 मंदाकिनी में ग्राउंड फ्लोर पर 127 और अन्य फ्लोर पर कुल 380 फ्लैट है।
- 150 भवन एनआरआई सिटी मैनावती मार्ग पर है। इनमें 110 फ्लैट्स एलआईजी और 40 ईडब्ल्यूएस के हैैं।
यह भी जान लीजिए
28 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन
9.39 लाख रुपए मिनिमम रेट
27, 28 और 34 वर्गमीटर में फ्लैट
ऐसे करना होगा अप्लाई
- एचडीएफसी बैंक में 1050 रुपए की रजिस्ट्रेशन बुक
- रजिस्ट्रेशन धनराशि चेक व नकद जमा होगी
- लॉटरी के माध्यम से मिलेगा आशियाना
मैनावती मार्ग पर 150 फ्लैट्स
150 फ्लैट्स एनआरआईसिटी मैनावती मार्ग पर
110 फ्लैट्स एलआईजी के मकान में होंगे।
35 वर्ग मीटर होगा इनका क्षेत्रफल
40 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस के होंगे
25 वर्गमीटर होगा इनका क्षेत्रफल
31 जनवरी तक करना होगा अप्लाई