आई एक्सक्लूसिव
-एनसीआर रीजन ने दी प्रपोजल को मंजूरी, रेलवे बोर्ड की तरफ से भी जल्द मिलेगा ग्रीन सिग्नल
- कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर ने विभिन्न रूटों पर पांच नई ट्रेन चलाने का प्रपोजल भेजा था
KANPUR। कानपुराइट्स को जल्द ही कानपुर सेंट्रल से देश के कई बड़े शहरों के लिए पांच नई स्पेशल ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। कुछ दिन पहले कानपुराइट्स की डिमांड को देखते हुए स्टेशन डायरेक्टर ने कानपुर से पुरी (उड़ीसा) समेत देश के विभिन्न पांच रूट पर नई ट्रेन चलाने का प्रपोजल भेजा था। जिसको एनसीआर रीजन की मंजूरी मिल गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही रेलवे बोर्ड इन नई ट्रेनों को ग्रीन सिग्नल दे देगा।
टॉप फाइव मेजर स्टेशनों में
एनसीआर रीजन के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि देश के टॉप मेजर स्टेशनों में एक कानपुर भी है। जहां से देश के विभिन्न रूटों के लिए ट्रेन मिलती है। यहां प्रतिदिन लाखों पैसेंजर्स का आना-जाना है, इसलिए कानपुर सेंट्रल को रीडेवलपमेंट कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने की भी तैयारी है।
लंबे समय से है डिमांड
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक कानपुराइट्स लंबे समय से कानपुर से मुंबई, पुरी, गुवाहाटी समेत पांच विभिन्न रूटों पर नई ट्रेन चलाने की डिमांड कर रहे हैं। जिसका प्रपोजल बनाकर रेलवे आफिसर्स ने एनसीआर रीजन व रेलवे बोर्ड को भेजा था। रीजन से मंजूरी मिल गई है और अब प्रपोजल रेलवे बोर्ड इसकी मंजूरी दे देगा।
आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी कंफर्म टिकट
कानपुर-मुम्बई के लिए वर्तमान में सिर्फ एक वीकली ट्रेन चलती है। इसके अलावा लगभग एक दर्जन ट्रेन वाया कानपुर होकर मुम्बई के लिए चलती है। मुम्बई की ट्रेनों में हर समय पैसेंजर्स की काफी भीड़ चलती है। जिससे कानपुराइट्स को कंफर्म टिकट के लिए दो से तीन माह पहले रिजर्वेशन कराना पड़ता है। कानपुर से मुम्बई चलने वाली वीकली ट्रेन सप्ताह में दो दिन हो जाएगी। तो कानपुराइट्स को काफी रिलीफ मिलेगी। उनको आसानी से कंफर्म रिजर्वेशन टिकट मिल सकेगी।
इन रूटों के लिए पांच नई ट्रेनें
- कानपुर-पुरी 'उड़ीसा' एक्सप्रेस
- कानपुर-पुणे एक्सप्रेस
- कानपुर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- कानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- कानपुर-मुम्बई के लिए सप्ताह में दो ट्रेनें
'' कानपुराइट्स की लंबे समय से इन रूटों पर ट्रेनें चलाने की डिमांड थी। जिसको लेकर कानपुर रेलवे आफिसर्स का प्रस्ताव भी आया था। उसे रीजन से पास कर दिया गया है। संभावना है कि रेलवे बोर्ड भी जल्द इस प्रपोजल पर मुहर लगा देगा.''
अजीत कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनसीआर