- केडीए की कई योजनाओं में फंसे हैं 5837 फ्लैट, पुलिसकर्मियों के लिए 2,000 आवासों को सैद्धांतिक सहमति
- ईडब्ल्यूएस में छूट को 31 मार्च 2020 तक बढ़ाया गया, महायोजना 2051 का रोडमैप होगा तैयार
kanpur@inext.co.in
KANPUR : केडीए ने मार्केट में रिसेशन को महसूस करते हुए अब कानपुराइट्स को एरिया के हिसाब से रेट तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है। ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अगर, पास हुआ तो सर्वे कर रेट तय किए जाएंगे। इससे लोग कम कीमतों पर फ्लैट खरीद सकेंगे। केडीए की विभिन्न स्कीम में 5837 फ्लैट बिकने के लिए बनकर खड़े हुए हैं। रामगंगा इन्क्लेव, केडीए ग्रींस, मैनावती मार्ग में सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खाली हैं। रेट अगर मौजूदा एरिया के रेट के लिहाज से तय हुए तो यकीनन लोग कम रेट पर फ्लैट खरीदने के लिए आगे आएंगे।
31 मार्च तक बढ़ी छूट
केडीए ने 4 दिसंबर 2018 को हुई केडीए बोर्ड की मीटिंग में रजिस्टर्ड एग्रीमेट पर कब्जा दिए जाने की स्कीम लागू की थी। इस स्कीम में फ्लैट की कीमत की 25 परसेंट धनराशि के साथ रेगुलर इंस्टॉलमेंट जमा करने वालों से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर कब्जा दिया जाना था। इसी तरह ईडब्ल्यूएस को छोड़कर अन्य फ्लैट्स के एलॉटीज के फ्लैट की कीमत का 50 परसेंट जमा करना कम्प्लसरी किया गया था। डिफॉल्टर्स के लिए इंट्रेस्ट के साथ धनराशि जमा करने का विकल्प दिया गया था। यह स्कीम 30 जून 2019 थी। लेकिन इसे अब फिर से बढ़ाकर 20 मार्च 2020 तक कर दिया गया है।
योजनाओं में बेचे जाएंगे फ्लैट
केडीए बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर सुधीर एम बोबडे ने बताया कि मौजूदा समय में केडीए के 5700 फ्लैट खाली पड़े हैं। एसएसपी अनंत देव ने पुलिसकर्मियों की आवास समस्या को देखते हुए 2000 फ्लैट लेने की इच्छा जताते हुए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा था। इसे देखते हुए बोर्ड ने इस प्रस्ताव को अपनी तरफ से सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अब आवास विभाग और गृह विभाग को आपस में बातचीत कर तय करना होगा। केडीए अफसरों का मानना है कि अगर यह फ्लैट बिक जाते हैं तो प्राधिकरण को 590 करोड़ की इनकम होगी। मेट्रो कॉरपोरेशन, घाटमपुर में निवेली लेग्नाइट को भी बल्क में फ्लैट बेचे जा सकते हैं।
पिकनिक स्पॉट बनेगा गंगा बैराज
कानपुर के नए एंट्री प्वॉइंट गंगा बैराज के आसपास के हिस्से को भी खूबसूरत बनाया जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि गंगा बैराज के पास अटल घाट से लेकर सरसैयाघाट स्थित गुरूद्वारा तक विकास किया जाएगा। केडीए उपाध्यक्ष और डीएम विजय विश्वास पंत ने बताया कि रिवर फ्रंट की तरह इसे डेवलप किया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में इसकी संभावनाओं को टटोलने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित की गई है।
------------
केडीए तैयार कर रहा विजन डॉक्युमेंट 2051
कमिश्नर ने बताया कि कानपुर के भविष्य की जरूरतों को देखते हुए केडीए ने विजन डॉक्युमेंट 2051 पर काम शुरू कर दिया है। इस विजन डॉक्युमेंट में 3 लेवल पर योजनाएं बनाई जाएंगी। इसमें देखा जाएगा कि तात्कालिक स्तर पर क्या काम हो सकता है। मिड टर्म के साथ दीर्घकालीक योजनाओं पर किस तरह से काम किया जा सकता है। इस डॉक्युमेंट के आधार पर ही भविष्य की योजनाओं को बनाया जाएगा।
वीआईपी रोड पर फिर तलाशेंगे पार्किंग
वीआईपी रोड पर कचहरी के आसपास पार्किंग के लिए फिर से सर्वे होगा। डीएम का कहना है कि भविष्य में जेल यहां से शिफ्ट होने वाली है। ऐसे में वहां पर पार्किंग स्थल के लिए सर्वे किया जाएगा। शिफ्ट होने के बाद जेल की जगह पर प्रशासनिक कार्यालय भी बनाया जा सकता है।
बोर्ड बैठक में पास हुए अन्य प्रस्ताव
-रामलला मंदिर, रावतपुर में तालाब ड्वलप करने के लिए शासन से 8.96 करोड़ की धनराशि मागेंगे।
-भागीरथी-जान्हवी योजना में पीएम आवास प्रोजेक्ट का नक्शा परिवर्तित करने पर अनुमोदन।
-नमामि गंगे योजना में कपिली में एसटीपी के लिए 4.5 हेक्टेअर जमीन।
-सुरार में लघु और हल्के उद्योग के लिए 4.5 हेक्टेअर जमीन।
---------------
25-50 परसेंट देकर इनमें ले सकेंगे कब्जा
स्कीम -- फ्लैट्स की संख्या
केडीए रेजीडेंसी-- 264
सिग्नेचर ग्रीन्स -1128
केडीए हाइट्स कल्याणपुर-- 196
केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग-- 304
केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर --1200
रामगंगा शताब्दी नगर-- 1324
अफोर्डेबल हाउसिंग शताब्दी नगर व जवाहरपुरम-- 3800
सुलभ आवास स्कीम-- 7360
----------------
इन योजनाओं में खाली पड़े हैं फ्लैट
प्रोजेक्ट-- फ्लैट- रेट
सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर (3 बीएचके)--298- 60.71 लाख
सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर(2 बीएचके)- 340-48.70 लाख
केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग (3 बीएचके)- 130- 46.10 लाख
केडीए ग्रीन्स मैनावती (2 बीएचके)-28-31.52 लाख
केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर (2 बीएचके)- 1156- 34.17 लाख
केडीए हाईट्स कल्याणपुर (3 बीएचके) - 20- 50.38 लाख
केडीए हाईट्स कल्याणपुर (2 बीएचके)- 15- 34.90 लाख
रामगंगा एंक्लेव शताब्दी नगर- 450-18.20 लाख,17.50 लाख
अफोर्डेबल हाउसिंग- 3300- 26.81 लाख, 25.36 लाख, 24.85 लाख व 25.46 लाख
--------------