कानपुर (ब्यूरो) कोच राम निरंजन ने बताया कि इस बोट क्लब में पब्लिक का खास ध्यान रखा गया है। इसके लिए दो मोटर बोट और दो स्कूटर बोट की व्यवस्था है। एक मोटर बोट में 11 और स्कूटर बोट में एक लोगों के बैठने की सुविधा है। संभावना जताई गई है कि मोटर बोट के रेट 20 मिनट की राइड के लिए 100 रुपए चुकता करना पड़ सकता है। हालांकि अभी तक इस पर फैसला नहंी लिया गया है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कमिश्नर डॉ। राजशेखर, डीएम विशाख जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सिर्फ एक ड्रैगन बोट
नेशनल अंपायर व कोच एसएम भट्ट ने बताया कि इस वाटर स्पोर्टस में कयाक, रोइंग, कैनोइंग कयाक ङ्क्षसगल, जैसे वाटर स्पोर्टस रखे गए हैं। साथ ही केरल में होने वाले ड्रैगन बोट गेम के तर्ज पर उसे जल्द कानपुर में भी शुरू किया जाएगा। वर्तमान में अभी सिर्फ एक ड्रैगन बोट है। जिसे आगे और भी बढ़ाया जाएगा। साथ ही उन्हीं लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिन्हे स्विमिंग आती है। जल्द ही फीस समेत टाइमिंग को लेकर फैसला लिया जाएगा।
ये-ये आई बोट
कयाक सिंगल बोट
कयाक पेयर बोट
ड्रैगन बोट
रोइंग बोट
रोइंग डबल्स बोट
रोइंग पेयर बोट
लांग लाइट वेट रोइंग
पैंटून बोट्स
पैंटून वाटर स्कूटर