-हाउस टैक्स में छूट न मिलने से कानपुराइट्स हो रहे परेशान, ओटीएस के इंतजार में टैक्स वसूली भी गिरी

-सिर्फ जनवरी के लिए ही मिलनी थी छूट, सदन से स्वीकृति के बाद शासन भेजी गई स्कीम, नहीं मिला जवाब

kanpur@inext.co.in

KANPUR : हाउस टैक्स में छूट देने वाली वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम (ओटीएसस) नगर निगम के गले की फांस बनती जा रही है। जनवरी में स्कीम लागू की जानी थी, लेकिन आधा महीना बीत जाने के बाद भी इस पर कोई डिसिजन नहीं हो पाया है। 8 जनवरी को सदन से पास होने के बाद शासन में स्वीकृति के लिए स्कीम भेजी गई थी। लेकिन 10 दिन बाद भी इस पर कोई जवाब नहीं मिला है। स्कीम की वजह से नगर निगम की टैक्स वसूली भी गिर गई है। लोग स्कीम के चक्कर में हाउस टैक्स जमा करने से कतरा रहे हैं। क्योंकि स्कीम से 3.65 लाख हाउस टैक्स पेयर्स को इसका लाभ मिलेगा।

अधिकारी भी इंतजार में

अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के मुताबिक शासन की स्वीकृति के स्कीम को भेज दिया गया है। हम भी शासन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि स्वीकृति के साथ ही स्कीम के लिए 6 महीने का वक्त भी मांगा गया है। लेकिन क्या फैसला होगा, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। वहीं सभी 6 जोन के टैक्स अधीक्षक ओटीएस के चक्कर में कम वसूली की मार से जूझ रहे हैं। जनवरी में अब तक लगभग 20 परसेंट की वसूली गिर गई है।

---------------

इनको मिलेगा स्कीम का लाभ

शासन से आए रूल्स के मुताबिक 3,65,534 रेजिडेंशियल बिल्डिंग ओनर इसका लाभ ले सकेंगे, जबकि 38,817 नॉन-रेजिडेंशियल प्रॉपर्टीज को इससे बाहर रखा गया है। जबकि गवर्नमेंट और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिसेस को इस योजना के तहत छूट दी जाएगी। गवर्नमेंट टीचिंग इंस्टीट्यूट से जुडे़ हॉस्टल को भी इसका लाभ मिलेगा। जबकि प्राइवेट हॉस्टल चलाने वालों को इससे दूर रखा गया है। अभी तक 31 जनवरी तक स्कीम के तहत बकाए हाउस टैक्स का पूरा ब्याज माफ और मूलधन पर 20 परसेंट और फरवरी और 31 मार्च तक टैक्स में 10 परसेंट की छूट दी जानी थी। लेकिन अब इस डेट का शायद बढ़ाया जा सकता है।

---------------

कम वसूली से बढ़ी चिंता

नगर निगम पिछले 5 सालों से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहा है। शासन से मिलने वाली ग्रांट में कटौती और हाउस टैक्स वसूली 100 परसेंट न होना इसका बड़ा कारण है। बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2019-20 के लिए हाउस टैक्स का टारगेट 220.48 करोड़ रुपए रखा गया है। लेकिन अभी तक 108 करोड़ की वसूली ही हो सकी है। अगर हाउस टैक्स वसूली नहीं बढ़ी तो कर्मचारियों की सैलरी तक देने में ि1दक्कतें आ सकती हैं।

-------------

सिर्फ 40 परसेंट वसूली

जनवरी में हाउस टैक्स वसूली को लेकर नगर निगम अपने टारगेट के मुकाबले काफी पीछे हैं। 18 जनवरी को सिर्फ 8.03 परसेंट वसूली ही की जा सकी है। दिसंबर के टैक्स वसूली की बात करें तो 49.03 परसेंट ही वसूली हो सकी है। हर जोन के आरआई को मिनिमम 5 करोड़ का टारगेट पूरा करना है।

-------------

ओटीएस से 173 करोड़ वसूली का टारगेट

बिल्डिंग टाइप भवन संख्या बैलेंस ब्याज टोटल

रेजिडेंशियल 3,65,534 39.77 21.11 60.88

नॉन रेजिडेंशियल 38,817 73.87 39.20 113.07

नोट- भवन संख्या छोड़कर बाकी आंकड़े करोड़ में।

-------------

इतना अचीव हुआ हाउस टैक्स टारगेट

फाइनेंशियल ईयर टारगेट वसूली

2017-18 150 करोड़ 124.88 करोड़

2018-19 190 करोड़ 154.55 करोड़

2019-20 220 करोड़ 112 करोड़ (18 जनवरी तक)

--------------

17 जनवरी को इतनी हुई वसूली

जोन टोटल टारगेट जनवरी में कलेक्शन वसूली परसेंटेज

1 83.81 लाख 2.19 लाख 2.61

2 60.55 5.35 8.84

3 39.90 2.57 6.44

4 65.22 6.21 9.52

5 44.06 7.99 18.13

6 47.14 3.03 6.43

नोट- आंकड़े लाख में हैं।

--------------

दिसंबर तक हाउस टैक्स की वसूली

जोन टारगेट दिसंबर तक वसूली वसूली परसेंटेज

1 40.97 करोड़ 17.50 39.60

2 43.70 16 32.77

3 21.30 9.09 37.19

4 41.17 14.57 31.51

5 45.75 23.01 43.93

6 57.10 21.34 33.28

नोट- आंकड़े करोड़ में हैं।

---------------

जल्द ओटीएस लागू हो और कानपुराइट्स को इसका लाभ मिले, ये हम भी चाहते हैं। शासन को पूरी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इंतजार में हैं, जैसे ही निर्देश मिलेंगे, उसी लिहाज से ओटीएस पर कार्यवाही की जाएगी।

-रोली गुप्ता, अपर नगर आयुक्त थर्ड, नगर निगम।