कानपुर (ब्यूरो) झकरकटी बस अड्डे पर लगभग 8 साल पहले एसी बसों के पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए एसी वेटिंग हॉल बनाया गया था। लगभग छह साल पहले एसी वेटिंग रूम में लगे एसी खराब हो गए थे। जिनको मेंटीनेंस के लिए भेज दिया गया था। जोकि आज तक वापस नहीं लौटे, इसके अलावा झकरकटी समानांतर पुल निर्माण के दौरान एसी वेटिंग रूम की दीवारे भी चटक गई थी। लिहाजा तब से एसी बसों के पैसेंजर्स को बस अड्डे में एसी वेटिंग रूम की सुविधा नहीं मिल रही थी।

मेट्रो ने निर्माण कर रोडवेज को दिया
झकरकटी बस अड्डे पर मेट्रो का अंडर ग्राउंड स्टेशन बनना प्रस्तावित है। जिसका कार्य लगभग एक साल पहले शुरू हो चुका है। मेट्रो निर्माण कार्य में बस अड्डे में बना एसी वेटिंग हॉल तोड़ दिया गया था। जिससे अंडर ग्राउंड स्टेशन का निर्माण हो सके। इसके बदले में मेट्रो ने रोडवेज को नया एसी वेटिंग हॉल, इंक्वायरी आफिस व ओपन वेटिंग एरिया डेवलप कर दिया है। जिससे गर्मी में एसी बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना न करना पड़े।

35 परसेंट परिसर मेट्रो में कवर
झकरकटी बस अड्डे पर मेट्रो स्टेशन निर्माण की वजह से परिसर का लगभग 35 परसेंट हिस्सा मेट्रो ने कवर कर रखा है। मेट्रो स्टेशन निर्माण के दौरान सुलभ शौचालय, एसी वेटिंग हॉल, इंक्वायरी ऑफिस व ओपन वेटिंग रूम तोडऩा पड़ा है। इसके बदले में मेट्रो ने दूसरे स्थान पर नया सुलभ शौचालय, एसी वेटिंग रूम, इंक्वायरी ऑफिस व ओपन वेटिंग रूम बनाकर दिया है। जिससे बड़ी संख्या में पैसेंजर्स का लाभ मिलेगा।

4 हजार पैसेंजर्स एसी बसों के
रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे पर डेली 4 हजार पैसेंजर्स एसी बसों वाले आते हैं। वर्तमान में बस अड््डे पर एसी वेटिंग रूम न होने की वजह से पैसेंजर्स को गर्मी व ठंड के मौसम में काफी समस्या फेस करनी पड़ती थी। बस अड्डे पर नया एसी वेटिंग रूम बनने से हजारों पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

आंकड़े
- 100 से अधिक एसी बसों का आवागमन
- 4 हजार पैसेंजर्स डेली एसी बसों वाले आते
- 30 एसी बसें विकास नगर व किदवई नगर डिपो में
- 50 पैसेंजर्स के बैठने की व्यवस्था नए एसी वेटिंग रूम
- 6 साल के बाद फिर से मिली एसी वेटिंग रूम सुविधा

कोट
मेट्रो निर्माण की वजह से पुराना एसी वेटिंग रूम, इंक्वायरी ऑफिस तोड़ दिया गया था। नया एसी वेटिंग रूम व इंक्वायरी रूम मेट्रो ने निर्माण कर दिया है। गर्मी में एसी बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को अब एसी वेटिंग रूम की सुविधा मिलेगी।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन