- फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की पहली तिमाही के मुकाबले 2021-22 की पहली तिमाही में बैंकों में 15 फीसदी बढ़ा डिपाजिट
-कानपुराइट्स के खातों में 791 करोड़ रुपए ज्यादा जमा हुए, सेविंग्स अकाउंट्स में 444 करोड़ तो टर्म डिपॉजिट में 331 करोड़ बढ़े
KANPUR: कोरोना वायरस की दूसरी वेव में देश भर में कई जगहों पर आशिंक कफ्र्यू महीने भर से ज्यादा वक्त तक लगा रहा। कोरोना संक्रमण से हुई तबाही के बीच लोगों की आमदनी इस दौरान घटने के भी दावे किए गए। इसे आर्थिक तौर पर कोरोना वायरस की पहली लहर से भी ज्यादा नुकसानदायक बताया गया, लेकिन आरबीआई की ओर से जारी किए गए बैंकों में क्वार्टर्ली डिपाजिट और क्रेडिट के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं। आरबीआई की ओर से डिस्ट्रिक्ट वाइज बैंकों में डिपाजिट के जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की पहली तिमाही के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में डिपाजिट बढ़ा है।
15 फीसदी बढ़ा डिपॉजिट
मालूम हो कि बीते फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही के दो महीनों अप्रैल, मई में लॉकडाउन लागू था। जबकि जून में आंशिक राहत मिली थी। इस दौरान बैंकों में डिपॉजिट घटा था। वहीं फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही में हालात पिछली बार के मुकाबले कुछ बेहतर रहे। डिपॉजिट 15 फीसदी तक ज्यादा रहा। इस दौरान एक खास पैटर्न यह भी रहा कि कानपुराइट्स का फोकस टर्म डिपाजिट में बढ़ा है। आकंड़े भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं। साल 2020-21 क्वार्टर-1 में जहां कुल डिपाजिट 4769 करोड़ था। वहीं साल 2021-22 क्वार्टर-1 में डिपाजिट बढ़ कर 5560 करोड़ हो गया। यह डाटा सिटी में बैंकों के 139 रिपोर्टिग आफिसेस का है।
सेकेंड वेव में बेहतर हालात
कोरोना संक्रमण की सेकेंड वेव अप्रैल और मई महीनों में सबसे घातक रही। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही के दो महीनों में कोरोना से हालत बेहद खराब रहे, लेकिन बैंकों के डिपॉजिट पर अगर नजर डाले तो पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले कानपुराइट्स के खातों में 791 करोड़ रुपए ज्यादा जमा किए गए। सेविंग्स अकाउंट में इसी समयावधि में डिपॉजिट 444 करोड़ रुपए ज्यादा रहा। वहीं टर्म डिपॉजिट भी इस समयावधि में 331 करोड़ रुपए बढ़ा है।
टर्म डिपाजिट में क्या क्या-
पेंशन प्लान, सुकन्या समृद्धि अकाउंट,आरडी, एफडी, पोस्ट आफिस डिपाजिट,टैक्स सेवर टर्म डिपाजिट। हेल्थ बेनिफिट प्लान,एसआईपी।
सभी अमाउंट करोड़ रुपए में -
दो तिमाही में कितना डिपाजिट व क्रेडिट -
अमाउंट- क्यू1,20-21,क्यू4,20-21, क्यू1,21-22
डिपॉजिट- 4769-5437-5560
क्रेडिट- 1985-1966-1710
------------------
किस अकाउंट में कितना डिपाजिट-
अकाउंट-क्यू1,20-21, क्यू4,20-21, क्यू1,21-22
करंट- 140-199-158
टर्म-1688-1849-2019
सेविंग्स-2940-3389-3384
टोटल-4769-5437-5560
-----------------