सुराग तलाशने में जुटी पुलिस
हरबंश मोहाल इलाके में पिछले चार दिन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा बाइक चोरी हो गई हैं। इसके अलावा चटाई मोहाल में दो, बंगाली मोहाल में एक, नौघड़े में तीन बाइक चोरी हो चुकी हैं। सभी बाइक घर के बाहर से चोरी हुई हैं। गैैंग को पकडऩे के लिए पुलिस मुखबिर और एसपीओ का सहारा ले रही है, लेकिन अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं है। हालांकि पुलिस का दावा है कि गिरोह के कुछ सदस्य चिंहित हो गए हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गश्त बन्द होने के बाद
वाहन चोरों का नया गैैंग प्लानिंग से गाड़ी चोरी करता है। ये दिन में घूमकर घर के बाहर खड़े होने वाली बाइक और कार का पता करता है। जिसकेबाद ये देर रात को पुलिस गश्त बन्द होने के बाद बाइक और कार को चोरी कर निकल जाते हैं।
लॉक खोलने में हैं एक्सपर्ट
हरबंश मोहाल के राजकुमार के मुताबिक, वे घर के बाहर जंजीर से बाइक को बांधकर खड़ी करते हैं। उनकी बाइक के पहिए में भी एक लॉक लगा है। इसके बाद भी चोरों ने उनकी बाइक घर के बाहर से पार कर दी। यानि कि वाहन चोर लॉक खोलने में एक्सपर्ट हैं। वे कुछ मिनटों में लॉक खोलकर बाइक को पार देते हैं।
आप खुद न पहचान पाएंगे अपनी गाड़ी
सोर्सेज के मुताबिक पुलिस को बाइक चोरों का क्लू मिल गया है। वे जल्द ही उनकी पकड़ में होंगे। पुलिस की जांच में पता चला है कि वाहन चोर बहुत शातिर हैं। वे बाइक चोरी करने के बाद उसकी नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बर बदल देते हैं। इसके साथ ही वे स्टीकर और सीट कवर बदल देते हैं, ताकि बाइक सामने आने पर भी मालिक पहचान न पाए।
स्टैैंड में ही खड़ी करें गाडिय़ां
सर्दियों की रात में रोड पर सन्नाटा हो जाता है। लोग घर में दुबक जाते हैं। खिड़कियां-दरवाजे बंद होने के कारण बाहर क आहट भी नहीं मिलती है। ऐसे में वाहन चोर आपकी बाइक या कार पार कर सकते हैं। बेहतर यही होगा कि चोरी से बचने के लिए बाइक या कार स्टैैंड में खड़ी करें।