कानपुर(ब्यूरो)। ट्रैफिक रूल्स को तोडऩा, खासकर रैश ड्राइविंग और रॉन्ग साइड ड्राइविंग शायद कानपुराइट्स की आदत में शुमार हो चुका है। कार्रवाई के बाद भी उनकी इस आदत में सुधार नहीं हो रहा है। यही वजह है सडक़ हादसों में हर साल सबसे ज्यादा जानें इसी शहर में जाती हैं। हाल ही में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट भी इसकी तस्दीक करती है। नियम तोडऩे की यह आदत जानलेवा तो है ही, साथ ही कानपुर को पूरे देश में बदनाम कर रही है। क्येांकि बार बार ट्रैफिक रूल्स तोडऩे में 18 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। खास बात ये है कि इनमें से आधे से ज्यादा की सस्पेंशन की रिकमंडेशन दूसरे जिलों या प्रदेशों से आई है। ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन में कानपुराइट्स रीजन में नंबर वन हैं।
6 महीने बाद दोबारा अप्लाई
आरटीओ प्रशासन राजेश सिंह ने बताय कि डीएल सस्पेंड होने के छह महीने तक ये लोग गाड़ी नहीं चला सकते हैं। 6 महीने बाद दोबारा डीएल बनवाने के लिए आवेदन करना होता है। डीएल धारक को सभी टेस्ट भी फिर से देने होंगे। नए डीएल के लिए अप्लीकेंट को ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ निर्धारित फीस जमा करने जैसी सभी फॉर्मेलिटीज करनी होंगी।
यूपी में नंबर वन कानपुर
एनसीआरबी की तरफ से बीते सप्ताह को जारी की गई रिपोर्ट के आधार पर यूपी में एक्सीडेंट के मामले में कानुपर टॉप पर है। इसके अलावा यूपी में कानपुर में एक्सीडेंट में सबसे अधिक मौके 2021-22 में हुई है। यूपी में कानपुर का यह रिकार्ड बीते वर्ष भी था। कानपुर के ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के लिए शासन ने करोड़ों रूपए लगा दिए है लेकिन ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव कहीं दिखता नजर नहीं आ रहा है।
----------
इंटरसेप्टर सालों से खराब
रैश राइडिंग पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक विभाग के पास कोई संसाधन नहीं है। रैश राइडिंग पर अंकुश लगाने के लिए सात साल पूर्व ट्रैफिक विभाग को दो इंटरसेप्टर वाहन दिए गए थे। जो सीसीटीवी कैमरों के साथ स्पीड सेंसर से युक्त थे। वर्तमान में ट्रैफिक विभाग के दोनों ही इंटरसेप्टर में लगे स्पीड सेंसर खराब पड़े हुए है। इन हालात में ट्रैफिक विभाग चाह कर भी रैश राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर सकती है। स्मार्ट सिटी के तहत सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरों से ही रैश राइडिंग की कार्रवाई की जा रही है।
------------------
कहां कितनी हुई कार्रवाई
सिटी 2021 2022
कानपुर नगर 12 18
कानपुर देहात 03 07
फर्रुखाबाद 00 13
इटावा 74 03
औरैया 04 06
टोटल 98 61
---------
कोट
बीते छह माह में रैश राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल्स वॉयलेशन के अन्य मामलों में कानपुर में 18 व पूरे रीजन में 61 डीएल सस्पेंड किए गए है। ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों पर इस प्रकार की कार्रवाई लगातार होती रहेगी।
राजेश सिंह, आरटीओ, प्रशासन