- सिटीजंस के पार्टिसिपेशन से शहर में ईजी हुई लिविंग

- केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफहाउसिंग एंड अर्बन अवेयर्स की ओर से जारी किया गया ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स-2020

-ईज ऑफ लिविंग के मामले में 111 शहरों में कानपुर की 28वीं रैंक, जबकि सिटीजन पार्टिसिपेशन में देश में 8वें नंबर पर

>kanpur@inext.co.in

KANPUR: कानपुर शहर में रहना आसान नहीं है, यहां हर कदम पर चुनौतियां हैं। फिर चाहे वो इंफ्रास्ट्रक्चर लेवल पर हो या सुरक्षा का मामला हो। लेकिन, कानपुराइट्स अपने हौसले और जज्बे से जिंदगी जीना जानते हैं। तमाम परेशानियों के बीच भी वो खुश रहना जानते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अवेयर्स की ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 रिपोर्ट इसकी तस्दीक कर रही है। इस इंडेक्स में कानपुर देश के टॉप-20 शहरों में और म्यूनिसिपैलिटी परफार्मेस के मामले में टॉप-30 सिटीज में भी नहीं है। लेकिन ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में सिटिजन पार्टिसिपेशन के मामले में कानपुर पूरे देश में 8वें नंबर पर है। वहीं प्रदेश में लखनऊ के बाद दूसरे नंबर पर है। कानपुराइट्स के पार्टिसिपेशन की वजह से कानपुर में लिविंग काफी ईजी हो गई है। देश के 111 शहरों में सर्वे के बाद यह रिपोर्ट जारी की गई है। इंडेक्स में यूपी से लखनऊ और वाराणसी कानपुर से ऊपर हैं।

इकनॉमिक स्टेबिलिटी में पीछे

ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बेस्ट सिटीज में कानपुर टॉप-20 में भी नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह इंडेक्स के इकनॉमिक स्टेबिलिटी के एरिया में कानपुर का काफी पिछड़ना भी है। इस कैटेगरी में कानपुर का स्कोर मात्र 10.93 है। इसी तरह क्वालिटी ऑफ लाइफ कैटेगरी में भी कानपुर को 51.33 परसेंट नंबर मिले हैं। अगर ईज ऑफ लिविंग के सभी शहरों के एवरेज स्कोर की बात करें तो उसके मुकाबले यह बेहद कम स्कोर है। मालूम हो कि इस इंडेक्स में सिटिजंस परसेप्शन सर्वे से भी हेल्प ली गई है। लोगों से उनके शहर में सर्विस डिलीवरी को लेकर अनुभव पूछा गया था। यह असेसमेंट 16 जनवरी से 20 मार्च 2020 तक किया गया था।

डाटा-

कुल शहर-111

10 लाख से ज्यादा आबादी के- 49 शहर

इंडेक्स के लिए सिटिजन फीडबैक-3.2 मिलियन

सोशल मीडिया फीडबैक-1.3 मिलियन।

एवरेज स्कोर-76.08

कानपुर का स्कोरकार्ड-

कैटेगरी-स्कोर- ऑल इंडिया रैंक

ईज ऑफ लिविंग- 54.43- 28

क्वालिटी ऑफ लाइफ-51.33-32

इकोनामिक स्टेबलिटी-10.93-30

सस्टेनेबिलिटी-52.33-37

सिटिजन पार्टिसिपेशन-81.20-8

कानपुर का म्यूनिसिपल परफार्मेस-

ओवरऑल स्कोर-43.77

ओवरऑल रैकिंग-36

कैटेगरी-स्कोर-रैकिंग

सर्विसेस-48.77-38

फाइनेंस-56.16-19

टेक्नोलॉजी-28.72-20

प्लानिंग-36.46-31

गवर्नेस-41.56-35

इंडेक्स में यूपी के शहर और उनकी रैकिंग

ईज ऑफ लिविंग-

लखनऊ-26

वाराणसी-27

कानपुर-28

गाजियाबाद-30

प्रयागराज-32

आगरा-35

मेरठ-36

बरेली-47

इन कैटेगरीज की रिपोर्ट से ईजी लिविंग

-एजुकेशन, हेल्थ, हाउसिंग एंड शेल्टर, वॉश, मोबिलिटी, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, रिक्रियेशन, लेवल ऑफ इकनॉमिक डेवलपमेंट, इकनॉमिक अपॉच्र्युनिटीज, इनवायरमेंट, ग्रीन स्पेस, बिल्डिंग्स, एनर्जी कंजप्शन,सिटी रिजीलियेंस।

ईज आफ लिविंग इंडेक्स में म्यूनिसिपल परफार्मेस को लेकर जो भी कमियां हैं। उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे अगली बार रैंकिंग में सुधार हो।

- अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त