कानपुर (ब्यूरो)। नए साल की सुबह कानपुराइट्स की भक्तिमय रही। सुबह से ही पनकी मंदिर, परमट, काली मंदिर समेत सिटी के कई बड़े मंदिरों में दर्शन करने के लिए लोगों को ताता लगा रहा। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद लोगों की भीड़ कानपुर प्राणि उद्यान, कारगिल पार्क, नानाराव पार्क और गंगा बैराज में उमड़ पड़ी। दिन का तापमान कम होने के बाद भी कानपुराइट्स का जोश ठंड पर भारी पड़ता दिखा। फैमिली के साथ लोगों ने नए साल के पहले दिन को वीकेंड की तरह मनाया। पार्कों के बाहर स्ट्रीट वेंडर की शॉप पर भीड़ किसी मेले जैसी नजर आई।

दर्शन के बाद पार्कों में पिकनिक
नए साल 2024 का पहले दिन भले ही वर्किंग डे हो, पर लोगों ने उसे वीकेंड की तरह बिताया। कानपुराइट्स की सुबह मंदिरों में दर्शन से शुरू हुई। लाखों की संख्या में भक्तों ने परमट व पनकी मंदिर के दर्शन किए। वहीं सिटी के अन्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। इसके बाद जेके मंंदिर में दर्शन के साथ पिकनिक मनाने के लिए लोग फैमिली के साथ पहुंचे।

बाहर से भी लोग आए घूमने
कानपुर प्राणि उद्यान में नए साल के पहले दिन रिकार्ड दर्शक पहुंचे। इसमें कानपुर के साथ-साथ बाहरी एरिया से भी लोग फैमिली के साथ यहां घूमने पहुंचे। मंडे की बंदी के बाद भी चिडिय़ा घर नए साल के मौके पर दर्शनों के लिए खोला गया। इसके अलावा मोतीझील में कारगिल पार्क और फूलबाग में नानाराव पार्क में लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा संख्या में घूमने व पिकनिक मनाने पहुंची। मोतीझील कैंपस एरिया में मंडे को नजारा मेले जैसा था। रोड पर स्ट्रीट वेंडर की शॉप में भीड़ का नजारा मेले की तरह नजर आया।

यूथ की पहली पसंद बैराज
कानपुराइट्स में यूथ की बात करें तो उनकी पहली पसंद गंगा बैराज रहा। गंगा बैराज व अटल घाट पर लोगों की भीड़ सबसे उमड़ी जिसमें यूथ और कपल की संख्या सबसे ज्यादा देखने को मिली। टू विलर और फोर विलर व्हीकल से लोग घूमने पहुंचे और वहां आइसक्रीम व मैगी प्वाइंट पर जमकर मस्ती की। गंगा बैराज व अटल घाट पर सेल्फी के साथ रील बनाने वालों में जमकर होड़ भी देखने को नजर आई।

रेस्टोरेंट और क्लब रहे फुल
न्यू ईयर के चलते सिटी के रेस्टोरेंट, क्लब और होटल भी फुल रहे। जगह-जगह लोग न्यू ईयर सेलिब्रेट करते दिखे। बड़े रेस्टोरेंट और क्लब पहले से बुकिंग पर थे। वहीं, अन्य रेस्टोंरेंट्स पर भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने केक काटकर, डांस कर और गाना गाकर नए साल का जश्न मनाया।