कानपुर (ब्यूरो)। बिधनू में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्साए युवक ने दूसरे युवक पर फायर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घायल अवस्था में बिधनू सीएचसी पहुंचाया है। जहां से उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
कहासुनी में कर दिया फायर
बिधनू थाना क्षेत्र के मगरसा गांव निवासी 35 साल के शिवम राजपूत गांव के ही रहने वाले गौरव के साथ शराब पी रहे थे, तभी पैसे के लेनदेन को लेकर दोनो के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि गुस्साए शिवम ने गौरव पर देशी तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली गौरव के पेट में लगी। जिससे गौरव गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोन पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने घायल अवस्था में गौरव को बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
तमंचा समेत आरोपी गिरफ्तार
बिधनू पुलिस ने आरोपी शिवम को तमंचा समेत हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। बिधनू थानाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने बताया की आरोपी शिवम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरव को घायल अस्वथा में अस्पताल पहुंचाया है। तहरीर के अधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कोल्डड्रिंक के पैसे देने को लेकर विवाद
गोली लगने के बाद घायल अस्वथा में बिधनू पुलिस गौरव को बिधनू सीएचसी लेकर पहुंची थी, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोली गौरव के पेट से छूकर निकली है। घायल अवस्था में गौरव ने बताया की वह और शिवम बैठे साथ में शराब पी रहे थे। तभी कोल्ड ड्रिंक के तीस रुपए देने के लिए शिवम ने उससे कहा तो उसने पैसे न होने की बात कही। जिस पर दोनो के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया। गुस्से में आकर शिवम ने 315 बोर के देशी तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।