- 17 मार्च को कानपुर से हांगकांग गया था युवक, मेडिकल टीम ने पत्नी समेत 4 को किया क्वारानटीन
KANPUR: कानपुर से हांगकांग पहुंचे एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया। मामले की जांच और सर्विलांस की गई तो थोड़ी राहत की सांस आई। लालबंगले में रहने वाला युवक 17 मार्च को ही हांगकांग लौट गया था। वह कानपुर अपनी पत्नी की प्रेगनेंसी की वजह से आया था। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट और पुलिस प्रशासन को इसका पता चला तो युवक के कानपुर में तीन ठिकानों पर टीमें पहुंचीं और परिजनों से संपर्क किया। लालबंगले में युवक की पत्नी 15 दिन के बच्चे समेत 4 लोगों को क्वारानटीन पर रखा गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट के सर्विलांस प्रभारी के मुताबिक सभी सुरक्षात्मक क दम उठाए गए हैं। युवक हांगकांग में ही भर्ती है। उसे संक्रमण कहां हुआ यह अभी पता नहीं है। परिजनों में अभी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। इससे ऑफिसर्स ने राहत की सांस ली है, फिर भी उन्हें एहतियातन क्वारानटीन किया है।