कानपुर(ब्यूरो)। वार्ड में विकास कार्य न होने को लेकर शोरशराबा मचाने वाले पार्षदों ने अभी तक पूरी निधि के प्रस्ताव तक नहीं दिए हैं। 110 पार्षदों को 25-25 लाख रुपये का प्रस्ताव मिला है। इस हिसाब से 110 वार्डों में 27.50 करोड़ के विकास कार्य होने है, लेकिन अभी तक 10.48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव नगर निगम को मिले है। 110 पार्षदों ने अभी तक 76 प्रस्तवा ही दिए है। नगर निगम मिल रहे प्रस्तावों का एस्टीमेट तैयार करके सितंबर में टेंडर कराने की तैयारी कर रहा है ताकि त्योहार से पहले वार्डों में विकास कार्य शुरू करा दिए जाए।
110 वार्ड से आए केवल 76 प्रस्ताव
नए गठित नगर निगम सदन की पहली कार्यकारिणी जुलाई माह में हुई थी। बैठक में हर वार्ड में 25-25 लाख रुपये के विकास कार्य कराने की मुहर कार्यकारिणी ने लगा दी है। इसको लेकर हर पार्षद से प्रस्ताव मांगे गए है। अगस्त गुजरने को है लेकिन अभी तक 10.48 करोड़ रुपये के 76 प्रस्ताव आए है। अक्टूबर माह से शहर में विकास कार्य शुरू होने जा रहे है। इसके पहले शहर में विकास कार्य तेजी से कराने की तैयारी की जा रही है.वार्डों में नाली, गलियों, फुटपाथ और सडक़ के निर्माण के प्रस्ताव दिए गए है।
सितंबर माह के अंत में
भाजपा पार्षध दल के नेता नवीन पंडित और कांग्रेस पार्षद दल के नेता सुहेल अहमद ने कहा कि सभी पार्षदों से प्रस्ताव लेकर सितंबर माह के अंत तक कार्य शुरू करा दिए जाए ताकि त्योहार में लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके जिन पार्षदों ने अभी तक प्रस्ताव नहीं दिए है उनसे ले लिए जाए ताकि जल्द खाका तैयार कराके कार्य शुरू हो सके। चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी ने बताया कि पार्षदों द्वारा निधि से विकास कार्य कराने के दिए जा रहे प्रस्तावों का एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। सितंबर से कार्य शुरू करने की तैयारी की जा रही है।