कानपुर (ब्यूरो) कानपुर की 12 सदस्यीय विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप यादव के मुताबिक, अयाना थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा हरी निवासी रिटायर्ड टीचर रामशरण से एरियर भुगतान को लेकर दो लाख रुपये मांगे गए थे। वह भाग्यनगर ब्लाक के बगियापुर सिंह स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में टीचर रहे हैं। एरियर भुगतान को लेकर अधिकारी से लेकर पटल सहायक तक ने उनसे चक्कर लगवाए। थक-हारकर उन्होंने विजिलेंस को जानकारी दी।

50 हजार रुपये के साथ भेजा
जिसके बाद टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का राजफाश करने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को शाम छह बजे रिटायर्ड टीचर को 50 हजार रुपये देकर ककोर स्थित बीएसए ऑफिस भेजा गया। पीछे से टीम भी पहुंच गई और बीएसए विपिन कुमार को नकदी समेत पकड़ लिया।

कानपुर की टीम करेगी कार्रवाई
कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि विजिलेंस की टीम बीएसए को कोतवाली लाई। यहां उनसे देर रात कर पूछताछ की गई। उधर जानकारी पर एएसपी शिष्यपाल व सीओ प्रदीप कुमार भी कोतवाली सदर पहुंच गए। पूछताछ के बाद देर रात विजिलेंस टीम बीएसए को साथ लेकर कानपुर चली गई। औरैया एसपी चारु निगम ने बताया कि कानपुर में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

औरेया में बीएसए द्वारा रिश्वत लेते जाने का प्रकरण संज्ञान में आया है लेकिन अभी पूरी जानकारी न होने से रिश्वत लेने की पुष्टि नहीं है। पूरा प्रकरण पता करने का प्रयास कर रहे हैं। सही जानकारी मिलते ही अवगत कराया जाएगा।
राजेश वर्मा, एडी बेसिक, कानपुर।