कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेडिशनल कोर्सेज के घटते रुझान के बाद आज का यूथ 12वीं के बाद यूजी (अंडरग्रेजुएट या बैचलर) में ऑनर्स डिग्री कोर्स करना चाहता है। बीते सालों तक यूथ को ऑनर्स कोर्स करने के लिए दिल्ली या किसी अन्य बाहर जिले की यूनिवर्सिटी या कालेज का सहारा लेना पडता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। सीएसजेएमयू कैंपस में आपको 17 ऑनर्स डिग्री कोर्स करने को मिल रहे हैैं। इन कोर्सों में कुछ तो कई सालों से चल रहे हैैं। वहीं कई कोर्स ऐसे हैैं, जिनको इसी साल शुरूकिया गया है। इन कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। अधिक जानकारी के लिए आप सीएसजेएमयू की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर संपर्क कर सकते हैैं।
ऑनर्स और जनरल कोर्स में अंतर
यूजी के ऑनर्स डिग्री कोर्स और जनरल डिग्री कोर्स में बड़ा अंतर हैैं। यूजी में अगर आप ट्रेडिशनल बीए या बीए प्रोग्राम कोर्स को करते हैैं तो तीन साल की स्टडी के दौरान आपको मल्टीपल सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैैं। जबकि यूजी ऑनर्स डिग्री कोर्स में किसी एक सब्जेक्ट को ही पढ़ाया जाता है। इसका यह बेनीफिट होता है कि स्टूडेंट को अपने सब्जेक्ट में बेहतर कमांड हो जाती है जो कि फ्यूचर के लिए बेस्ट होती है। टीचिंग से लेकर कई अन्य जॉब में उसे प्रिफरेंस मिलता है।
सिविल सर्विसेज की तैयारी में
अगर आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैैं तो आपके लिए ऑनर्स कोर्स आपकी तैयारी के लिए बेहतर हो सकता है। उदाहरण के तौर पर मेन में लिए गए सब्जेक्ट से अगर आप ऑनर्स कोर्स करते हैैं तो आप एक साथ दो जगहों पर फोकस कर सकते हैैं। एक ओर तो आपका यूजी पूरा होगा। वहीं, दूसरी ओर आपके मेन के सब्जेक्ट की तैयारी भी होती रहेगी। इसके अलावा यह ऑनर्स कोर्स करने वालों को प्राइवेट कंपनी भी जॉब देने में प्राथमिकता देती हैैं।
यह है एडमिशन प्रोसेस
सीएसजेएमयू कैंपस में एडमिशन प्रोसेस शुरूहो चुका है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले सीएसजेएमयू की वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कराना और डब्ल्यूआरएन नंबर पाना होगा। इसके बाद आप डिपार्टमेंट आकर आगे का प्रोसेस फालो कर सकते हैैं। किसी भी तरह का कंफ्यूजन होने पर आप सीएसजेएमयू कैंपस में आकर संपर्क कर सकते हैैं। स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए हर डिपार्टमेंट में एडमिशन कोर्आिर्डनेटर्स नियुक्त किए गए हैैं। इसके अलावा सीएसजेएमयू की वेबसाइट ष्ह्यद्भद्वह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ पर सीटें, फीस, कोर्स नाम और स्कोप आदि दिया हुआ है।