कानपुर (ब्यूरो)। बिकरू के गैंगस्टर मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय पंचम में चल रही है। मामले में अभियोजन की बहस पूरी होने पर अब बचाव पक्ष की बहस शुरू हो गई है। फ्राइडे को मामले में एक आरोपित की ओर से बचाव पक्ष ने बहस पूरी की अब बचाव पक्ष की बहस के लिए 28 अगस्त की तिथि नियत की गई है।
30 पर हुई थी गैैंगेस्टर की कार्रवाई
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायङ्क्षरग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। वहीं कई लोग घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने 30 आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी, जिसकी सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक अमर ङ्क्षसह भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार को मामले में आरोपित जहान ङ्क्षसह की और से बचाव पक्ष के अधिवक्ता अरङ्क्षवद ङ्क्षसह यादव ने बहस की है। अब न्यायालय ने शेष आरोपितों की ओर से बचाव पक्ष की आगे बहस के लिए 28 अगस्त की तिथि नियत की है।