कानपुर (ब्यूरो)। चोरी के मामले में सट्टी पुलिस ने एक आरेापित को गिरफ्तार किया है। वह अपने गिरोह के संग मवेशी खरीदार बन गांव में घूमकर रेकी किया। फिर तीन घरों से अपने दो साथियों संग चोरी को अंजाम दिया। उसके पास से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही तमंचा व कारतूस मिला है। मामले में फरार दो अन्य आरोपितों की तलाश चल रही है।
चोरी का सामान बरामद
एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त की रात सट्टी के दौलतपुर गांव निवासी विनोद कुमार राहुल व राम बाबू के घर चोरों ने धावा बोलकर जेवरात चोरी कर लिए थे। घटना का प्रार्थना पत्र सट्टी थाना में दिया था। मंडे मार्निंग सट्टी थाना प्रभारी शिवशंकर ङ्क्षसह ने पुलिस टीम संग कथरी गांव की तरफ भाग रहे चोर फतेहपुर जिला के थाना जहानाबाद गांव मलिकपुर काजीटोला निवासी उमर उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लूटे गए करीब एक लाख रुपये के जेवर, बाइक के अलावा 12 बोर तमंचा व दो कारतूस बरामद किया। दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
पशु खरीदार बन करते थे रेकी
पूछताछ में आरोपित ने भागने वाले साथियों के नाम मूसानगर के अतिबलपुर के कल्लू व घाटमपुर प्रतापुर के भूरा बताया है। एएसपी ने बताया कि यह लोग गांवों में जाकर मवेशी खरीदार बन रेकी करते हैं और चोरी की घटनाओं अंजाम देते हैं। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ फतेहपुर जिले में आठ व कानपुर देहात में सात मुकदमा दर्ज हैं। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है शीघ्र गिरफ्त में होंगे।