कानपुर (ब्यूरो)। लखनऊ में मेटीनेंस वर्क के लिए ब्लॉक की वजह से संडे की दोपहर मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सीतापुर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म छह पर लगभग दो घंटे तक खड़ी रही। ट्रेन में जर्नी कर रहे पैसेंजर्स गर्मी में बेहाल दिखाई दिए।
कई बार पैसेंजर्स ने हंगामा किया लेकिन रेलवे की तरफ से ट्रेन के खड़े होने के कारण को एनाउंसमेंट कर लगातार जानकारी देते रहे। जिससे पैसेंजर्स आक्रोश थमा रहा।
दोपहर 2.20 पर पहुंची कानपुर
रेलवे आफिसर्स के मुताबिक लखनऊ में मेंटीनेंस वर्क की वजह से ब्लॉक लिया गया है। जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रोक कर चलाया जा रहा है। संडे को दोपहर 2.20 बजे मुम्बई से कानपुर पहुंची ट्रेन नंबर 12107 एलटीटी-सीतापुर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म छह पर रोका गया था।
शाम चार के बाद ब्लॉक खत्म होने के बाद ट्रेन को कानपुर से लखनऊ के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के स्टेशन पर दो घंटे से अधिक समय के लिए खड़े रहने की वजह से पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा।