कानपुर (ब्यूरो)। महिला अपराध के केस सॉल्व करने में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को फस्र्ट रैंक मिली है। जबकि साइबर क्राइम और विवेचना के केस सॉल्विंग में फिसड्डी रहा है। इसमें कानपुर की पांचवीं रैंक आई है। साइबर क्राइम की बात करें तो सिटी में जनवरी से मार्च तक 154 केस दर्ज किए गए, जिसमें सिर्फ 23 मामलों का खुलासा हुआ है। दरअसल, शासन ने यूपी के सभी कमिश्नरेट की जनवरी 2024 से लेकर मार्च 2024 तक की पांच बिंदुओं पर समीक्षा कराई। इसके बाद सभी की रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के मुताबिक, हीनियस केस के वर्कआउट में कानपुर कमिश्नरेट दूसरे नंबर पर रहा है। रिपोर्ट जारी होने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने मीटिंग कर आगे का प्लान तैयार किया है।
विवेचकों की लापरवाही से घटी रैैंकिंग
डॉक्टर के नाबालिग बेटे ने तेज रफ्तार से कार चलाकर दो लोगों की हत्या कर दी, इसी नाबालिग ने बर्रा में कार से टक्कर मारी और बाइक सवार की मौत हो गई। कोतवाली में दुकान में घुसकर तोडफ़ोड़ करने के मामले में तीन साल से विवेचना हो रही है। कई विवेचक बदले जा चुके हैैं। कोर्ट से तीन बार ये विवेचना वापस आ चुकी है, लेकिन इसका निस्तारण अभी तक नहीं हुआ। वहीं चकेरी के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा विवेचनाएं हैैं जो पेंडिंग में पड़ी हैैं। विवेचकों की मानी जाए तो फॉरेंसिक और विसरा रिपोर्ट की वजह से बहुत सी विवेचनाएं पेंडिंग में रहती हैैं।
हीनियस क्राइम का हो रहा खुलासा
पुलिस अधिकारी बताते हैैं कि जिन मामलों में लॉ एंड ऑर्डर की प्रॉबलंब हो सकती है, उसका निस्तारण जल्दी करा दिया जाता है। इसके अलावा जिन मामलों में फॉरेंसिक या साइबर सेल की टीम को इविडेंस मिल जाते हैैं। उनके खुलासे जल्दी हो जाते हैैं। जिन मामलों में कोई फोन यूज न किया गया हो या कोई फुटेज न मिले अथवा कोई चश्मदीद न हो। ऐसे मामलों के खुलासे में ज्यादा समय लगता है। कानपुर कमिश्नरेट में क्रिमिनल एक्टिविटीज पर नजर रखना और उनका समाधान करना इसलिए आसान है क्योंकि ऑपरेशन त्रिनेत्र के 500 कैमरों के अलावा मुख्य बाजारों में व्यापारियों के कैमरे लगे हुए हैैं।
यह मिली एडवाइस
समीक्षा के साथ जो शासन की स्पेशल रिपोर्ट पर कमेंट जारी किया गया है, उसमेें कानपुर की साइबर सेल, फॉरेंसिक और एएनटीएफ को मजबूत करने के लिए कहा गया है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि समीक्षा में जो भी सजेशन दिए गए हैैं, उन पर काउंटिंग के बाद काम शुरू किया जाएगा। सभी जोन के डीसीपी विवेचकों की बैठक कर विवेचनाओं का स्तर सुधारने पर काम कर रहे हैैं। वहीं डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कानपुर में ट्रैफिक पर बीते दिनों अच्छा काम किया गया है। आने वाले दिनों में हालात और बेहतर होंगे।