-- रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने और रिबेट 5 परसेंट किए जाने की हो रही है तैयारी
-- बीते फाइनेंशियल ईयर में रेगुलेटरी सरचार्ज के रूप में 88.81 करोड़ रुपए कानपुराइट्स से वसूले गए
-- टाइम से बिल जमा करने पर कानपुराइट्स को होगा 109.5 करोड़ का फायदा
KANPUR: यूपीपीसीएल जहां पॉवर टैरिफ हाइक कराकर कानपुराइट्स को जोर का झटका देने की तैयारी कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, उदय योजना आदि से हुए 11851 करोड़ के प्रॉफिट में से रिटर्न गिफ्ट देने की तैयारी कर रहा है। कानपुराइट्स के लिए यह 'रिटर्न गिफ्ट' लगभग 200 करोड़ रुपए का हो सकता है। जो कि रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने और रिबेट बढ़ाकर 5 परसेंट किए जाने के रुप में हो सकता है।
25 परसेंट हाइक का प्रपोजल
उत्तर प्रदेश पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड ने 25 परसेंट तक पॉवर टैरिफ हाइक का प्रपोजल यूपीईआरसी को सौंपा है। पर इसमें उदय योजना आदि के जरिए हुए प्रॉफिट को शामिल नहीं किया गया। जिसे कन्ज्यूमर्स को दिया जाना था। लेकिन यूपीपीसीएल के टैरिफ बढ़ाने के प्रपोजल में ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल इसका खुलासा राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के यूपीईआरसी में रिट दाखिल करने पर हुआ है।
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की रिट के बाद उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने जांच कराई तो इलेक्ट्रिसिटी कन्ज्यूमर के 11851 करोड़ रुपए निकले। अब यूपीईआरसी इसे कन्ज्यूमर्स को देने की तैयारी कर रहा है।
88.91 करोड़ रेगुलेटरी सरचार्ज
कानपुर में केस्को के लगभग 6.12 लाख इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। इनसे बीते फाइनेंशियल ईयर (2018-19) में केस्को को 2355.80 करोड़ रुपए रेवेंयू मिला। इसमें 88.81 करोड़ रुपए रेगुलेटरी सरचार्ज भी शामिल है। ऐसे में यूपीईआरसी रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने की तैयारी कर रहा है। जाहिर है इससे कानपुराइट्स की 88.91 करोड़ रुपए की बचत होगी। यानि बिजली का बिल कम होगा।
5 परसेंट रिबेट
रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने के साथ ड्यू डेट के भीतर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने पर रिबेट भी 1 परसेंट से बढ़ाकर 5 परसेंट करने की तैयारी है। यह रिबेट केवल टोटल एनर्जी चार्ज और फिक्स्ड चार्ज के अमाउंट पर दी जाती है। जो कि बीते फाइनेंशियल ईयर में लगभग 2177 करोड़ रुपए है। इसका 5 परसेंट 108.5 करोड़ से अधिक हुआ है। इस तरह रेगुलटेरी सरचार्ज खत्म होने और रिबेट बढ़कर 5 परसेंट हो जाने पर कानपुराइट्स को लगभग 200 करोड़ का फायदा होगा। हालांकि यूपीईआरसी ने एक ऑप्शन पॉवर टैरिफ न बढ़ाने का भी शामिल किया है।
--पॉवर टैरिफ बढ़ाने, रेगुलेटरी सरचार्ज खत्म करने या रिबेट बढ़ाने का अधिकार यूपीईआरसी को है। केस्को ने यूपीपीसीएल में एनुअल रेवेंयू रिक्वॉयरमेंट जरूर फाइल की है।
- अजय कुमार, डायरेक्टर कामर्शियल केस्को
फाइनेंशियल ईयर 2018-19
टोटल रेवेंयू-- 2355.80 करोड़
रेगुलटेरी सरचार्ज-- 88.81 करोड़
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी-- 95.09 करोड़
अभी ये चार्ज लागू हैं
रेगुलेटरी सरचार्ज
डोमेस्टिक कनेक्शन-- 3.91 परसेंट
अदर कनेक्शंस- 4.13 परसेंट
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी
डोमेस्टिक कनेक्शन-- 5 परसेंट
अदर कनेक्शन - 7.5 परसेंट
रिबेट(ड्यू डेट में)- 1 परसेंट
नोट-- एनर्जी चार्ज व फिक्स्ड चार्ज को जोड़ने पर आने वाले अमाउंट पर रेगुलेटरी सरचार्ज व इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी लगता है। इसी तरह रिबेट भी इसी अमाउंट पर मिलता है।
इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन
डोमेस्टिक-- 5.17 लाख
कामर्शियल-- 80 हजार
पॉवर-- 12800
लार्ज एंड हैवी पॉवर-- 860
टोटल कनेक्शन-- 6.12 लाख