कानपुर।नरिजव्र्ड टिकट लेने के लिए रेलवे का यूटीएस ऑन मोबाइल एप पैसेंजर्स को पसंद आ रहा है। बीते आठ महीने में प्रयागराज डिवीजन के स्टेशनों पर 11 लाख टिकट इस माध्यम से बिके हैं। इसमें केवल कानपुर सेंट्रल पर ही सवा लाख टिकट पैसेंजर्स ने लिए, जिससे 73.82 लाख रुपये की इनकम हुई है। डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई सुविधा ने डिजिटल इंडिया की ओर बढ़े कदमों को और मजबूत किया है।

आंकड़े

- 2023 में 96 परसेंट अधिक पैसेंजर्स ने एप का किया यूज

- 169 परसेंट राजस्व की वृद्धि पिछले साल की तुलना में

- 2.39 करोड़ रुपये का राजस्व मिला प्रयागराज डिवीजन को

यह हैं फायदें

-मोबाइल फोन पर ही टिकट, ऑफलाइन मोड पर भी दिखा सकते

-तत्काल टिकट बुङ्क्षकग के साथ लंबी कतारों व समय की बचत

-प्रारंभिक स्टेशन से 30 मीटर व अधिकतम 20 किलोमीटर के दायरे मे बुङ्क्षकग

-पेपर की बचत, पेपर लेस व कैशलेस की दिशा में कदम

ऐसे करें प्रयोग

गूगल, ङ्क्षवडो या एप्पल स्टोर से यूटीएस नाम से एप उपलब्ध है। डाउनलोड कर रजिस्टर्ड करने के बाद साइनअप करें। पासवर्ड का प्रयोग कर टिकट ले सकते हैं।