कानपुर (ब्यूरो)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत संडे को भी परिषदीय विद्यालयों में विशेष आयोजन होगा और स्कूल खुलेंगे। दोपहर में एमडीएम के रूप में बच्चों को खीर, हलवा व पूड़ी खिलाई जाएगी। विशेष आयोजन को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने जिले के सभी 1926 विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्धारित मीनू का पालन करते हुए ही एमडीएम बनवाने की बात कही है।
सुबह आठ से दो बजे तक आयोजन
देश भक्ति गीत गायन के साथ प्रार्थना सभा व बच्चों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा कराई जाएगी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों में रविवार विशेष आयोजन सुबह आठ से दो बजे तक होगा। प्रार्थना सभा के बाद देश भक्ति गीतों का गायन कार्यक्रम बच्चों के माध्यम होगा।
बलिदानियों को किया जाएगा याद
एमडीएम के रूप में छात्र छात्राओं को खीर, हलुवा, पूड़ी के साथ अन्य स्वादिष्ट व्यंजन खिलाए जाएंगे। देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों की यादें ताजा कर नई पीढ़ी में भी देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास है।
पंच प्राण प्रतिज्ञा से होगा समापन
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रिद्धी पांडेय ने बताया कि देश की शान बरकरार रखने वाले बलिदानियों के बारे में बच्चों को जानकारी कराना है जिससे बच्चे भी अपने देश के लिए प्रेरित होंगे। विद्यालय खुलेंगे लेकिन शिक्षण कार्य नहीं होगा प्रार्थना सभा के बाद पूरे समय बच्चों के माध्यम देशभक्ति गीत गाए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन पंच प्रण प्रतिज्ञा के साथ करना है शिक्षकों की किसी स्तर से लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।