कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर से कासगंज जा रही ट्रेन में कोचिंग से लौट रही छात्रा से एक युवक को छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। छात्रा के दोस्तों ने युवक की पिटाई के बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया। अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा कोचिंग करने के लिए रोज की तरह ट्रेन से कानपुर गई थी।
अश्लील इशारे करने लगा
ट्यूजडे शाम वह कोचिंग के बाद ट्रेन से घर लौट रही थी, तभी एक युवक ट्रेन में अश्लील गाने गाते हुए छात्रा से अश्लील इशारे करने लगा। युवक की हरकतों से नाराज छात्रा ने ट्रेन की अन्य बोगियों में मौजूद कोचिंग जाने वाले अपने साथियों को मामले की जानकारी दी। बिल्हौर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही साथी छात्रा के पास पहुंच गए और छेडख़ानी कर रहे युवक को स्टेशन पर उतार कर उसकी पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलती ही ट्रेन में मौजूद जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवाद की वीडियोग्राफी शुरू की।
पुलिस के हवाले कर दिया
पुलिस देख मारपीट कर रहे युवक मौके से फरार हो गए। वहीं छात्रा ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। विवाद के चलते लगभग 20 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही। जीआरपी के कहने पर छात्रा ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना कर दिया।