कानपुर (ब्यूरो)। चुरसा गांव में डोर टू दूर ट्रैक्टर संचालित आटा चक्की से अनाज की पिसाई करते समय चक्की का व्हील धमाके के साथ फट गया। हादसे में चक्की चला रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय युवक का बेटा उमंग भी उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। विस्फोट के साथ फटे व्हील का कोई भी पत्थर उसकी तरफ न जाने से वह बाल-बाल बच गया, जबकि ट्रैक्टर के पास खड़ी एक बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

पूरे एरिया में मचा हडक़ंप
बिल्हौर क्षेत्र के भवन निवादा गांव निवासी 40 साल के रिंकू पाल ट्रैक्टर संचालित आटा चक्की से अनाज की पिसाई का काम करते थे। उसकी पत्नी सुनीता पाल, दो बेटे शीबू व उमंग और दो बेटियां भोली व प्रांशी हैं। रोज की तरह ट्यूजडे को भी वह अनाज की पिसाई करने निकला था। इसी दौरान एक घर के बाहर पिसाई करते समय चक्की का व्हील फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि रिंकू की मौके पर मौत हो गई और पूरे गांव में हडक़ंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही फैमिली मेंबर्स मौके पर पहुंच गए.flour mill wheel explosion