कानपुर (ब्यूरो)। ग्रीनपार्क में मैच के दौरान प्लेयर्स और कमेंटेटर्स के अलावा दर्शकों को भी खान पान का बेहतरीन टेस्ट मिलेगा। दर्शकों को कनपुरिया आलू चाट और बंद मक्खन का मजा मिलेगा। इतना ही नहीं ग्रीनपार्क के अंदर मैच के दौरान आने की यादों को संजोने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैैं।

वहीं मंगलवार शाम से ग्रीनपार्क में ऑफलाइन काउंटर से भी मैच के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। डायरेक्टर पवेलियन के बाहर यह काउंटर बनाया गया है। काउंटर शुरू होते ही टिकटों की खरीद के लिए क्रिकेट प्रेमियों की लाइन लग गई।

शाइन कानपुर, शाइन ग्रीनपार्क थीम
ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रेस कांफ्रेंस में वेन्यू डायरेक्टर डॉ। संजय कपूर ने कहा कि यह मैच शहर के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है। पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा दिया है। टेस्ट मैच शाइन कानपुर, शाइन ग्रीनपार्क थीम पर होगा। मैच को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, सिर्फ अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है।

डॉ। कपूर ने बताया कि कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम विश्व के किसी भी स्टेडियम से कम नहीं है। टेस्ट मैच में भी वनडे का रोमांच व दर्शक क्षमता देखने को मिलेगी।