कानपुर (ब्यूरो)। रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर की टक्कर से पहिये के नीचे आये बाइक सवार दो मेट्रो मजदूरों की कुचल कर मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर छोडक़र मौके से भाग निकला। बवाल व जाम की आशंका पर पुलिस ने शवों को हाईवे से हटाकर थाने के सामने स्थित सीएचसी भेज दिया। जहां आक्रोशित भीड़ ने थाने के सामने हाईवे पर खड़े होकर जाम लगाने का प्रयास किया। फैमिली मेंबर्स मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते रहे। बवाल की आशंका पर तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। तहसीलदार के आश्वासन देने पर पांच घंटे बाद फैमिली मेंबर्स ने शव पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया।
रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने हुआ हंगामा
बांबीपुरवा निवासी किसान पूतन पासवान का 30 साल का बेटा गंभीरे व पड़ोसी भीखम का 25 साल का बेटा गोपाल नौबस्ता हंसपुरम स्थित मेट्रो यार्ड में मजदूरी करते थे। संडे सुबह गंभीरे व गोपाल एक ही बाइक पर मेट्रो यार्ड जा रहे थे। रमईपुर रिलाइंस पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे गिट्टी लदे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक समेत डंपर के पहिये के नीचे आ गए। पहिया दोनों के सिर और पेट के ऊपर से निकल गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोडक़र भाग निकला। जाम की आशंका पर पुलिस ने दोनों शवों को हाईवे से हटाकर बिधनू सीएचसी पहुंचा दिए। जहां गंभीरे का शव देख पत्नी निधि गश खाकर गिर पड़ी।
शव से लिपट कर रो पड़े
वहीं गोपाल की पत्नी रागनी दो मासूच् बच्चों आयुष और पल्लवी को गोद में लिए शव से लिपट कर फफक पड़ी। वहीं दोनों के बुजुर्ग पिता बेसुध हो गए। एकत्र ग्रामीणों की भीड़ ने फैमिली मेंबर्स के साथ मुआवजे की मांग को लेकर थाने के सामने हाईवे पर खड़े होकर जाम लगाने का प्रयास किया। बवाल की आशंका पर एसीपी नौबस्ता मंजय ङ्क्षसह बिधनू समेत घाटमपुर, सेन पश्चिम पारा की पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचकर भीड़ को हाईवे से हटाया। जिस पर फैमिली मेंबर्स भीड़ संग हाईवे से हटकर सीएचसी गेट के बाहर शव के पास खड़े होकर जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी के आने के बाद शव उठने पर अड़ गए। भीड़ दोनों मृतकों के परिवार को 15-15 लाख रुपये व दो-दो बीघा खेत की मांग करते हुए हंगामा करती रही। मौके पर पहुंची तहसीलदार सदर विनीता पांडेय ने मुआवजा दिलाने का भरोसा देने पर भीड़ ने पांच घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि डंपर कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।