कानपुर (ब्यूरो)। गुजैनी हाईवे पर बुधवार सुबह महिला का अद्र्धनग्न शव मिला। सूचना पर पीआरवी, थाना पुलिस और डीसीपी साउथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने पर पुलिस को महिला की चप्पल, कुचला हुआ सिर, टूटे हुए हाथ पैर और टूटे हुए दांत मिले हैैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक करने शुरू किए तो न्यू सिटी हॉस्पिटल के पास लगे कैमरों में सुबह 4.55 बजे की महिला की फुटेज मिली है। पुलिस मामले को हादसा या आत्महत्या मान रही है। वहीं घटनास्थल से मिले इविडेंस हत्या और रेप की तरफ इशारा कर रहे हैैं। पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटनास्थल से मिले इविडेंस और मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की फाइंडिंग्स के हिसाब से हार्ड एंड ब्लंट ऑब्जेक्ट से सिर में चोट लगने से मौत का होना पाया गया है। क्राइम स्पॉट पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। टीम ने मौके से कई सबूत जुटाए हैं। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मामले के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक, चोट डिवाइडर से टकराने की भी हो सकती है। वहीं हाथ पैर टूटे होने की वजह कई वाहनों का डेडबॉडी के ऊपर या आस पास से निकलना माना जा रहा है। मामला सर्विस लेन मुन्ना तिराहे के पास का है।

इन बिंदुओं पर हो रही जांच
- जिस लेन पर महिला का शव मिला, वह नॉन स्टॉप लेन है। आशंका है कि महिला कानपुर देहात एरिया की हो सकती है।
- बाईपास क्रॉस करते समय अगर कोई लोकल महिला एक्सीडेंट का शिकार होती, तो अब तक घर वाले सामने क्यों नहीं आए?
- एक्सीडेंट है तो महिला के आधे कपड़े कैसे गायब हैैं? क्राइम स्पॉट पर ब्लड के निशान नहीं हैं, गले में खून जमा हुआ था।
- सर्विस लेन वन-वे है, यानी शव फेंकने या कुचलने के बाद रामादेवी तक जाना होगा, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज कब तक खंगाले जाएंगे?
- जिस सर्विस लेन में बॉडी मिली, उसमें हैवी व्हीकल चलते हैं, ऐसे में सवाल है कि क्या यह किसी ट्रक ड्राइवर का काम है?