कानपुर (ब्यूरो)। नगर निगम अब बड़े नालों की सफाई की निगरानी ड्रोन के जरिए कराएगा। सिटी में ऐसे बड़े नालों की संख्या 23 है, जिनमें दर्जनों की संख्या छोटे नाले गिरते हैं। इसके अलावा रेवेंयू इंस्पेक्टर्स से लेकर एडीश्नल म्यूनिसिपल कमिश्नर तक नाला सफाई की क्रॉस चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
256 नालों की सफाई
मानसून रेनफॉल के दौरान वाटर लॉगिंग से निपटने के लिए नगर निगम एक मीटर से अधिक चौड़े नालों की सफाई डिपार्टमेंट और कांट्रैक्टर के जरिए करा रहा है। नगर निगम के पास ऐसे 256 नालों की सफाई की जिम्मेदारी है। इनमें से 23 बड़े नाले हैं, नाला सफाई में लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
इसे देखते हुए म्यूनिसिपल कमिश्नर शिवशरणप्पा जीएन ने सभी बड़े नालों की ड्रोन के जरिए वीडियोग्र्राफी कराने को कहा। जिससे कि नाला सफाई में खानापूरी न हो सके। इसके लिए एडीशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर, जोनल ऑफिसर्स व रेवेंयू इस्पेक्टर भी क्रॉस चेकिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर लापरवाही पाई जाती है तो पेनॉल्टी व अन्य कार्रवाई की जाएगी।