कानपुर (ब्यूरो)। जाजमऊ में क्रिकेट खेलने के दौरान एक नाबालिग किशोर ने दूसरे नाबालिग किशोर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद आपस में एक दूसरे को चिढ़ाने को लेकर विवाद कुछ इस कदर बढ़ा कि दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक किशोर को गंभीर चोट आ गई। परिजन किशोर को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। फैमिली मेंबर्स ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। देर शाम दोनों पक्षों में कंप्रोमाइज हो गया।
चिढ़ाने की वजह से बढ़ गई थी बात
केडीए स्थित एकता पार्क मोहल्ले के निवासी शाहनवाज के घर पर उनकी बेटी और 11 साल का नाती आरिस रहता था। आरिस के पिता कमाल को कैंसर होने की वजह से उनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है। बताया गया कि आरिस इलाके के रहने वाले टेनरी कर्मी रेहान के 11 साल के बेटे अरहान व अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान आरिस ने अरहान को आउट कर दिया। साथ ही दोनों के बीच एक दूसरे के नाम को चिढ़ाने से बात और बढ़ गई। देखते ही देखते दोनो में मारपीट शुरू हो गई। जिससे आरिस बेहोश हो गया।
मारपीट में बिगड़ गई आरिस की हालत
साथी उसे लेकर घर पहुंचे। जहां से उसे लालबंगला स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, सूचना पर जाजमऊ क्राइम इंस्पेक्टर जावेद खान पूरी टीम के साथ पहुंचे। वहीं, दोनों पक्ष में समझौते पर बाद चलने लगी। फिर आपसी सहमति के बाद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लेकिन, इंस्पेक्टर जावेद ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही। देर शाम दोनों पक्षों में कंप्रोमाइज हो गया।