- सीएम ने लाइफ में सक्सेस के 5 टिप्स दिए
KANPUR:
मंडेशास्त्री नगर दोपहर 12 बजकर 12 मिनट। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जब मंच पर पहुंचे तो उनका अंदाज बिल्कुल डिफरेंट दिखा। हाल ही में अपनी कैबिनेट के साथ आईआईएम से मैनेजमेंट की क्लास लेकर आए योगी अपनी स्पीच की शुरुआत यूथ को मोटीवेट करके की। सीएम बोले कि लाइफ में कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब मन परेशान होता है लेकिन ऐसे में धैर्य बनाए रखें। अगर आप अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं खोएंगे तो फिर एक नई सक्सेस स्टोरी लिखेंगे। टाइम मैनेजमेंट लाइफ के लिए बहुत जरूरी है। सीएम एक मोटीवेशनल स्पीकर के रूप में नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर जिंदगी का लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ेंगे तो फिर सफलता जरूर मिलेगी।
पीएम से सीखें युवा
गोविंद नगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर शहर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी वर्कर में जोश भरने के अलावा कानपुर को कई 'तोहफे' दिए। इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की लाइफ से युवाओं को सीख लेने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि स्ट्रेस फ्री लाइफ के लिए जरूरी है कि युवा अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। जब दिमाग रहेगा फिट तो आप खुद रहेंगे हिट। इस दौरान सीएम योगी ने शहर के ऑफिसर्स को चेतावनी दी कि डेवलपमेंट वर्क्स में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिनों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि मजबूत और दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ने धारा 370 हटाने के साथ 3 तलाक को खत्म किया है।
सीएम ने दिए सक्सेस के 5 टिप्स
1. टाइम मैनेजमेंट
2. सेल्फ कॉन्फिडेंस
3. फिटनेस
4. पेशेंस
5. लक्ष्य का निर्धारण