kanpur@inext.co.in

KANPUR : फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में फंसे कुछ लोगों ने हाईकोर्ट का रुख करने की तैयारी कर ली है। काकादेव थाना क्षेत्र के 4 लाइसेंस होल्डर डीएम के नोटिस मिलने का वेट कर रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर शास्त्री नगर निवासी ने बताया कि तहसील और थाना रिपोर्ट लगवाने के बाद ही फाइल कलेक्ट्रेट तक पहुंची। अब जारी किया गया लाइसेंस फर्जी है या असली हमें कैसे मालूम होगा।

थाने में जमा करें वेपन

फर्जीवाड़ा कर बने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम कोर्ट से नोटिस भेजे जा रहे हैं। नोटिस में वेपन खरीदने वालों को संबंधित थाना क्षेत्र में शस्त्र जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही 8 सितंबर से डीएम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। वहीं सैटरडे दोपहर को एसआईटी जांच टीम कलेक्ट्रेट पहुंची। लगभग 1.30 घंटे तक फाइलों को खंगालने के बाद वरिष्ठ शस्त्र लिपिक चंद्रहास सिंह चौहान से पूछताछ की।