-गुजैनी वाटर वर्क्स से भी सप्लाई बंद रही, विकास नगर मनोरमा मार्केट के पास हुआ लीकेज
kanpur@inext.co.in
KANPUR : थर्सडे शाम को साउथ सिटी की वाटर सप्लाई को रोक दिया गया। बर्रा-2 में 48 इंच पाइप में लीकेज ठीक करने के लिए गुजैनी वाटर वर्क्स से सप्लाई को बंद किया गया। इस संकट से निपटने के लिए गंगा बैराज से अल्टरनेट व्यवस्था की गई थी, लेकिन घरों में लो प्रेशर से पानी पहुंचा। लाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए जलकल ने सुबह की सप्लाई करके गुजैनी वाटरवर्क्स से जलापूर्ति बंद कर दी। इससे बर्रा 2 से 7 तक, रतनलाल नगर, दबौली, गुजैनी व साकेत नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई बंद रही। जलकल अधिशासी अभियंता राजीव भटनागर ने बताया कि फ्राइडे को सुबह जलापूर्ति कर फिर शट डाउन लेकर लीकेज हिस्से को ठीक करेंगे। देर शाम तक ही वाटर सप्लाई नॉर्मल हो पाएगी।
---------
विकास नगर में हुआ लीकेज
थर्सडे को विकास नगर में नगर निगम द्वारा नाला खुदाई के दौरान जलकल की पाइप लाइन टूट गई। इसकी वजह से 30,000 आबादी को वाटर सप्लाई बंद हो गई। पहले सभी 11 पंपिंग स्टेशन बंद कर दिए गए थे, लेकिन जांच में सिर्फ विकास नगर पंपिंग स्टेशन प्रभावित मिला। जलकल के अवर अभियंता रविकांत सिंह ने बताया कि लीकेज ठीक किया जा रहा है। नाला बनाने के दौरान 12 इंच की लाइन टूट गई है। फ्राइडे को सप्लाई नॉर्मल हो जाएगी।