-सिटी में लगे रिबोर हैंडपंप वेरिफिकेशन कर लिस्ट मांगी थी, न देने पर लापरवाह विभाग के बाबू से भी स्पष्टीकरण मांगा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : हैंडपंपों को लेकर जल निगम जरा भी संवेदनशील नहीं है। यही कारण है कि डीएम के निर्देशों को भी उन्होंने हवा में उड़ा दिया। डीएम ने जल निगम को रिबोर हैंडपंप का सत्यापन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अधिशाषी अभियंता मीटिंग में झूठे आंकड़े लेकर पहुंच गए। डीएम ने उनके झूठ को तत्काल पकड़ लिया और कड़ी फटकार लगाई। साथ ही रूरल एरियाज में हैंडपंप रिबोर सत्यापन न करने पर जिला पंचायत विभाग के बाबू दिग्विजय से स्पष्टीकरण मांग लिया। 1 हफ्ते में पूरी लिस्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम विजय विश्वास पंत विकास भवन में विकास कार्यो के समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। वहीं आयुष्मान में ट्रीटमेंट करने वाले लापरवाह डॉक्टर को कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए डीएम ने कहा है। इस दौरान सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डूडा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।