- अक्टूबर-नवंबर में कराए जाएंगे गोविंद नगर सहित प्रदेश की खाली विधानसभा सीटों पर
KANPUR : गोविंद नगर बाई इलेक्शन के लिए 15 अगस्त से वोटर्स बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 18 साल पूरी कर चुके यंगस्टर्स को वोटर बनाया जाएगा। लोकसभा इलेक्शन की तरह ही युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही एक फैमिली के लोग एक बूथ में ही वोट डाल सकें, इसके लिए भी निर्वाचन ऑफिस स्क्रूटनी करेगा। मतदाता पहचान पत्र में नाम, पते और जाति की गड़बड़ी सुधारने की काम भी शुरू होगा। कॉमन सर्विस सेंटर्स का इसमें हेल्प लिया जाएगा। केडीए ऑडिटोरियम में पहुंचे राज्य निर्वाचन आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अक्टूबर, नवंबर तक बाई इलेक्शन की घोषणा कर सकता है।