कानपुर (ब्यूरो)। शिवराजपुर में मंडे सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शिक्षिकाओं से भरी वैन हाईवे पर पलट गई। इसमें 7 शिक्षिकाएं घायल हो गईं। हादसे में वैन चालक भी घायल हुआ है। राहगीरों ने शिवराजपुर पुलिस की मदद से घायल शिक्षिकाओं को सीएचसी में एडमिट कराया। तेज रफ्तार वैन के अनियंत्रित होने के बाद हादसा हुआ।
इंदरगढ़ प्राइमरी स्कूल जा रही थीं शिक्षिकाएं
कानपुर से कन्नौज इंदरगढ़ शिक्षिकाओं को ले जा रही एक वैन मंडे को उत्तरीपुरा टोल प्लाजा के पास पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत आठ शिक्षिकाएं घायल हो गईं। हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हाईवे पर किसी तरह वैन से शिक्षिकाएं बाहर निकली और राहगीरों की मदद से पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची शिवराजपुर पुलिस ने घायल शिक्षिकाओं को एंबुलेंस से सीएचसी में एडमिट कराया। प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिकाओं को वहां से हैलट रेफर कर दिया गया। शिवराजपुर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
ये शिक्षिकाएं हुईं घायल
-प्रतिभा मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा, कल्याणपुर कानपुर
-नेहा गुप्ता पत्नी राहुल, सिगनेचर सिटी गुरुदेव
-प्रीति कटियार पत्नी अनिल निवासिनी, कल्याणपुर
-पारुल, कानपुर नगर
-अनुराधा, कल्याणपुर
-गर्विता पुत्री रामकिशोर वर्मा, किदवई नगर