आईआईटी में अंतराग्नि का इनॉग्रेशन डीजीपी ओपी सिंह ने किया

फ‌र्स्ट डे की ईडीएम नाइट में दिल्ली डीजे रैवेटर म्यूजिक की धूम

KANPUR: आईआईटी देश का प्रीमियम इंस्टीट्यूशन है। आप सभी यहां पर अपनी लंबी यात्रा के बाद आए हैं। आईआईटी के साथ साथ यहां के स्टूडेंट्स भी स्पेशल हैं। आप अपनी अच्छी टेक्नोलॉजी का यूज अच्छी गवर्नेस के लिए दे ताकि आम लोगों को इसका फायदा मिले।

म्यूजिक पर स्टूडेंट्स झूम उठे

यह विचार आईआईटी की अंतराग्नि का इनॉग्रेशन करते हुए यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने व्यक्त किए। इनॉग्रेशन सेरेमनी के पहले स्टूडेंट्स ने अपने सोशल कॉज के बारे में डिटेल से रिपोर्ट पेश की। अंतराग्नि में दिल्ली डीजे रैवेटर म्यूजिक की परफार्मेस पर स्टूडेंट्स झूम उठे।

ऋतंभरा में टैलेंट दिखाया

प्रोग्राम का इनॉग्रेशन चीफ गेस्ट डीजीपी ओपी सिंह, आईआईटी डायरेक्टर प्रो अभय करंदीकर व डोसा प्रो पी शनमुग राज ने दीप जलाकर किया। लेट नाइट आईआईटी में फैशन शो ऋतंभरा का प्रिलिम्स राउंड शुरू हो गया जिसमें कि देश के कई प्रामिनेंट एकेडमिक इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स पार्टिशिपेट कर रहे हैं। इस शो में पर्ल दिल्ली, जयपुरी व निफ्ट बरेली के स्टूडेंट्स शिरकत कर रहे हैं। ऋतंभरा को जज करने के लिए पूर्व मिस इंडिया व‌र्ल्ड 2018 अनुकृति व्यास और सलोनी सेहरा फैशन ब्लॉगर आई हैं।